स्टीव स्मिथ आखिरी वनडे में 'फुलटॉस' पर हुए क्लीन बोल्ड तो अब जताया दुख, कहा - स्पिनर्स के चलते मेरे अंदर...

स्टीव स्मिथ आखिरी वनडे में 'फुलटॉस' पर हुए क्लीन बोल्ड तो अब जताया दुख, कहा - स्पिनर्स के चलते मेरे अंदर...
smith

Highlights:

भारत से हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर

स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान

भारत के सामने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया और उनके कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन अपने वनडे करियर की आखिरी पारी में वह बेहद ही आसान गेंद फुलटॉस पर क्लीन बोल्ड हुए तो अब उनका दुख बाहर आया.

73 रन स्मिथ ने बनाए 


दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और स्मिथ 73 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए तो उनकी फुलटॉस गेंद को वह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े टोटल की तरफ नहीं बढ़ सकी और 264 रन ही बना सकी. 


फुलटॉस गेंद मिस कर गया - स्मिथ 

स्टीव स्मिथ ने फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड होने को लेकर कहा, 

मैं फुल टॉस चूक गया और यह आदर्श नहीं था. उनके स्पिनर्स को देखते हुए मेरा प्लान यही था कि मुझे स्पिनर्स के सामने स्ट्राइक रोटेट करनी है और तेज गेंदबाजों के सामने अधिक से अधिक अटैक करना है. लेकिन मैं इसके चलते ही मिस कर गया और बहुत ही अहम समय में अपना विकेट गंवा बैठा. अगर मैं और अंत तक बल्लेबाजी करता तो हम 300 के करीब टोटल बना सकते थे. अब बाहर होना काफी निराशानजक है लेकिन मैच में ऐसा होता रहता है.

स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान 


स्टीव स्मिथ की बात करें तो टीम इंडिया के सामने उन्होंने 73 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चेज करने के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत के विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेलकर मैच को हल्का कर दिया. जिससे टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की तो उसके बाद स्मिथ ने अब वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें :-