रोहित शर्मा की टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोनों के बीच 9 मार्च को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए टीम की काफी तारीफ की जा रही है. वहीं कप्तान और बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील ना कर पाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
हालांकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय इस मामले में काफी अलग है. उन्हें लगता है कि अगर रोहित लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वे अपनी टीम को 300 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा-
अगर वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 180-200 के आसपास होगा.सोचिए कि अगर उन्होंने तब तक केवल कुछ विकेट खो दिए होते तो वे क्या कर सकते थे. वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते थे.
उन्होंने आगे कहा-
उन्हें इस बारे में भी सोचना चाहिए. मैदान पर जाकर आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें कहीं ना कहीं थोड़ा विवेक भी रखना होगा. अगर वह ऐसा करता है तो वह विपक्षी टीम से मैच छीन लेते हैं. इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है.
रोहित शर्मा का प्रदर्शन
रोहित का मौजूदा टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर 41 रन है, जो उन्होंने दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के 28 रन बनाए. गावस्कर का कहना है कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा-
इंग्लैंड के नए व्हाइट बॉल कप्तान के रूप में जॉस बटलर को रिप्लेस करेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? ECB डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान