'आपको खुश नहीं होना चाहिए', चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सुनील गावस्कर का भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को कड़ा संदेश

'आपको खुश नहीं होना चाहिए', चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सुनील गावस्कर का भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को कड़ा संदेश
रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने चार पारियों में 104 रन बनाए.

गावस्‍कर ने रोहित को दी करीब 25 ओवर बल्‍लेबाजी की सलाह.

रोहित शर्मा की टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोनों के बीच 9 मार्च को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए टीम की काफी तारीफ की जा रही है. वहीं कप्तान और बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील ना कर पाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. 

रोहित ने चार पारियों में 107.21 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं और उनके आक्रामक रवैये का मतलब है कि वह अक्सर अपना विकेट गंवा देते हैं. भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान का बचाव करते हुए दावा किया है कि टीम मैनेजमेंट आंकड़ों की परवाह नहीं करता है और इसके बजाय खिलाड़ी का आकलन उसके इम्‍पैक्‍ट से करता है.  

हालांकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय इस मामले में काफी अलग है. उन्हें लगता है कि अगर रोहित लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो वे अपनी टीम को 300 से अधिक का स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं. गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा-

अगर वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 180-200 के आसपास होगा.सोचिए कि अगर उन्होंने तब तक केवल कुछ विकेट खो दिए होते तो वे क्या कर सकते थे. वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते थे.

उन्होंने आगे कहा- 

उन्‍हें इस बारे में भी सोचना चाहिए. मैदान पर जाकर आक्रामक तरीके से खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए उन्‍हें कहीं ना कहीं थोड़ा विवेक भी रखना होगा. अगर वह ऐसा करता है तो वह विपक्षी टीम से मैच छीन लेते हैं. इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है. 

रोहित शर्मा का प्रदर्शन


रोहित का मौजूदा टूर्नामेंट में हाईएस्‍ट स्कोर 41 रन है, जो उन्होंने दुबई में भारत के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के 28 रन बनाए. गावस्कर का कहना है कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए. उन्‍होंने कहा- 

और मुझे लगता है  कि एक बल्लेबाज के तौर पर, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए. इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर आप सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा. 

ये भी पढ़ें: 

भारत को मिली बड़ी खुशखबरी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का फाइनल खेलना मुश्किल, जानिए वजह

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल से पहले 2 दिग्गजों ने संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंकाया, एक के बाद एक रिटायरमेंट देख किसी को नहीं हो रहा यकीन

इंग्‍लैंड के नए व्‍हाइट बॉल कप्‍तान के रूप में जॉस बटलर को रिप्‍लेस करेगा यह धाकड़ खिलाड़ी? ECB डायरेक्‍टर ने दिया बड़ा बया