सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया की हार की दुआ करने वालों के 'जख्‍मों' पर छिड़का नमक, कहा- बहुत मीठी जीत है, मजा...

सुनील गावस्‍कर ने टीम इंडिया की हार की दुआ करने वालों के 'जख्‍मों' पर छिड़का नमक, कहा- बहुत मीठी जीत है, मजा...
सुनील गावस्‍कर और भारतीय टीम

Highlights:

भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.

सुनील गावस्‍कर का कहना है कि यह काफी मीठी जीत है.

भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन लोगों के जख्‍मों पर नमक छिड़का, जो फाइनल में भारत की हार की दुआ कर रहे थे. भारत ने फाइनल में न्‍यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. इसके बाद गावस्‍कर ने भारत के हारने का इंतजार करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत मीठी जीत है . इस जीत से तो मजा आ गया. 

आज तक से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में गावस्‍कर ने कहा- 

बहुत सारे ऐसे लोग थे, जो चाहते थे कि भारत हार जाए, कयोंकि उनका सोचना था कि भारतीय टीम का एक एडवांटेज मिला था. भारतीय टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड दूसरे देशों को डोमिनेट कर रही है. बुली कर रही है. ऐसा माहौल बना दिया गया था और इसी वजह से कुछ लोग चाहते थे कि  जो भी हो जाए, भारत ना जीते बस. फिर भले ही बाकी कोई भी टीम जीत जाए. वो लोग चाह रहे थे कि उनकी भी टीम ना जीते, तो भी कोई दिक्‍कत नहीं, मगर भारतीय टीम नहीं जीतनी चाहिए.

 

इसी वजह से ये जीत बहुत मीठी है. बहुत मजा आ गया, क्‍योंकि यह दुनिया को  करारा जवाब था. चाहे कुछ भी कहें, हमने अमेरिका और वेस्‍टइंडीज में जाकर दिखाया कि हम सर्वश्रेष्‍ठ है. वहां पर भी सारे मैच जीते थे और यहां भी सारे मैच जीते. 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप में भी 11 में से 10 मैच जीते थे. कोई भी टीम जीतती आ रही है तो वह टीम सर्वश्रेष्‍ठ होनी चाहिए.

 


भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान जाने से इंकार करने के बाद अपने सभी मैच दुबई में खेले और शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीता. टूर्नामेंट के दौरान भारत के शानदार सफर को देखकर इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया समेत कई टीमों के दिग्‍गजों को मिर्ची भी लगी थी और भारत की जीत में दुबई एडवांटेज के रोल को बड़ा बताया था. 

ये भी पढ़ें: 

केएल राहुल IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए नहीं खेल पाएंगे कुछ मैच! सामने आई बड़ी वजह

IPL 2025 से ठीक पहले ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से कंपाने वाला गेंदबाज इतने दिन के लिए बाहर

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स क्या जोंटी रोड्स से ज्यादा बेहतर फील्डर हैं? साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दे दिया जवाब