भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल किया था. वर्तमान के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में धमाकेदार कैच लिया था और मैच पलट दिया था. इस बीच सूर्यकुमार यादव इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए जहां उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए. इस बीच सूर्यकुमार से जब ये पूछा गया कि वो अपने कैच को अब तक कितने बार देख चुके हैं. इसपर सूर्य ने मजेदार जवाब दिया.
टी20 वर्ल्ड कप कैच को लेकर क्या बोले सूर्य
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में डेविड मिलर का कैच लेकर पूरा मैच पलट दिया था जिसके बाद टीम इंडिया ने जीत हासिल कर टी20 खिताब पर कब्जा किया था. ऐसे में सूर्य ने कहा कि मैं इस कैच को 222 बार से ज्यादा देख चुका हूं. चाहे रील हो या वैसे. मैं इस कैच को ही देखता हूं.
सूर्य ने कहा कि, मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं ये कैच देखता हूं. फाइनल मैच में कई ऐसे लम्हे आए, लेकिन मैं इसे कभी नहीं भुला पाऊंगा. मैं इसे हर घंटे देखता हूं. जब भी फोन इस्तेमाल करता हूं ये देखता हूं. कई बार देख चुका हूं. मैं काफी आभारी हूं कि उस फाइनल में मुझे इस तरह का कैच लेने का मौका मिला और अपने देश के लिए कुछ कर पाया.
सूर्य ने आगे कहा कि, "जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक, तीनों ने हमें खेल में वापस ला दिया. और फिर 6 गेंदों में 16 रन बनाने का यह पल आया और मैंने उस पल में कैच लपका. मुझे लगता है कि आप कह सकते हैं कि इसके पीछे तीनों गेंदबाजों की कड़ी मेहनत थी और फिर मुझे मौका मिला, नहीं तो खेल बहुत पहले ही खत्म हो चुका होता."
हम जीतेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
सूर्य ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कहा कि भारत फाइनल में है और शानदार खेल रहे है. ऐसे में मुझे पूरा यकीन है कि हम इस बार का खिताब जीत रहे हैं. पिछले दो सालों से हमने कमाल का खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें: