टीम इंडिया दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच विकेटकीपिंग चॉइंस को लेकर चल रही बहस पर बड़ा बयान दिया है. पंत को अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उनके ऊपर राहुल को तवज्जों दी गई है. रेयान ने इस टूर्नामेंट में पंत को बेंच पर बैठाना मुश्किल फैसला करार दिया है. दुबई में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा-
ऋषभ के लिए ना खेल पाना बहुत मुश्किल रहा है, मगर इस स्तर पर खेल की यही नेचर है. केएल राहुल अच्छे रहे हैं. उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले और जब आप छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हों, तो सही मौका मिलना मुश्किल होता है.
कोच ने इस अहम क्षण में राहुल के रोल को हाईलाइट किया है. उन्होंने कहा-
जाहिर है, भारत में तीसरे वनडे में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ वह पारी अंत में निर्णायक साबित हुई.
राहुल और पंत दोनों ही टॉप लेवल के विकेटकीपर हैं, इसलिए टेन डोएशेट ने पंत को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा-
हमें ऋषभ पंत को हमेशा तैयार रखना होगा. हम कभी नहीं जानते कि हमें कब उनकी जरूरत पड़ेगी, लेकिन निश्चित रूप से उस क्षमता के दो विकेटकीपर होना अच्छी बात है.
इस बीच केएल राहुल ने खुद स्वीकार किया कि पंत को बाहर बैठाने से उन्हें दबाव महसूस हो रहा है. हालांकि वह अपने खेल पर फोकस करते हैं. इस टूर्नामेंट में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नॉटआउट 41 रन बनाए थे और विकेट के पीछे तीन कैच लिए थे.जबकि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक, श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाकर मैच खत्म कर दिया, जिससे राहुल को बैटिंग का मौका नहीं मिला, मगर विकेट के पीछे उन्होंने कमाल किया था.
ये भी पढ़ें: