टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, दूसरी टीमों के मुकाबले रोहित एंड कंपनी को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला

टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, दूसरी टीमों के मुकाबले रोहित एंड कंपनी को मिलेगा फायदा, जानें क्या है पूरा मामला
रोहित शर्मा, गौतम गंंभीर और अजीत अगरकर

Highlights:

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में फायदा पहुंचेगा

टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले एक ही मैदान पर खेलेगी

ऐसे में टीम को कंडीशन का फायदा मिलेगा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया काफी मजबूत टीम के तौर पर उतरेगी. साल 2013 की विजेता टीम साल 2017 में टाइटल को डिफेंड करने से चूक गई थी. टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर इस खिताब पर कब्जा करना चाहेगी. भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ऐसे में टीम को पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मुकाबला खेलेगी. अंत में फाइनल लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होगा. 

टीम इंडिया को कैसे है फायदा?

बता दें कि दूसरी टीमों के मुकाबले टीम इंडिया को फायदा मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम एक ही वेन्यू पर अपने सभी मुकाबले खेलेगी. दुबई इंटनरेशन स्टेडियम में भारत अपने सभी मुकाबले खेलेगा. बीसीसीआई ने भारत को पाकिस्तान जाने की परमिनशन नहीं दी. दोनों ही क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गए. ऐसे में भारतीय टीम न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के लिए तैयार है. 

ऐसे में मैदान के कंडीशन टीम के प्रदर्शन पर काफी अहम रोल निभाएंगे. दूसरी टीमें जहां पाकिस्तानी कंडीशन की तैयारी करेंगी. क्योंकि इन सब टीमों के मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में होंगे. ऐसे में भारत को ऐसी दिक्कत नहीं होगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी एक ही वेन्यू पर खेलेगी, ऐसे में टीम को उस कंडीशन की आदत हो जाएगी. 

भारत को सेमीफाइनल में भी बड़ा फायदा मिलने वाला है. अगर टीम क्वालीफाई करती है तो टीम दूसरे ग्रुप बी के साथ दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी. ऐसे में विरोधी टीम के पास दुबई में खेलने का अनुभव नहीं होगा और इससे टीम इंडिया को फायदा पहुंचेगा. 
 

ये भी पढ़ें: