टीम इंडिया के दुबई में खेलने से होने वाले विवाद पर बरसा पूर्व भारतीय बल्लेबाज, कहा - अगर हम पाकिस्तान जाते तो...

टीम इंडिया के दुबई में खेलने से होने वाले विवाद पर बरसा पूर्व भारतीय बल्लेबाज, कहा - अगर हम पाकिस्तान जाते तो...
Rohit Sharma and Virat Kohli

Story Highlights:

दुबई में टीम इंडिया खेल रही है सभी मैच

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लेकर उठा विवाद


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के एक ही मैदान में खेल रही है तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी जैसे देशों क काफी मिर्ची लगी. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसें ने भारत की लगातार दो जीत के बाद दुबई के मैदान को लेकर सवाल उठा तो तमाम पूर्व दिग्गजों ने भी सवाल खड़ा किया. अब टीम इंडिया के दुबई में खेलने वाले मामले पर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने भी बड़ा बयान दिया. 

रॉबिन उथप्पा ने क्या कहा ?

टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेलने वाले मामले पर रॉबिन उथप्पा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 

देखिये मैं तो इसे घरेलू फायदा नहीं कहना चाहूंगा. लेकिन निश्चित तौरपर एक ही पिच के जानने से फायदा होता है . मैंने वसीम जाफर का एक इंटरव्यू सुना तो उन्होंने कहा था कि एक मैच दुबई में तो दूसरा शारजाह में और एक मैच अबू धाबी में भी खेल सकते थे. ऐसा होता तो फिर कोई भी टीम शिकायत नहीं करती. 


उथप्पा ने आगे कहा, 

हम पाकिस्तान क्यों नहीं गए ? ये एक राजनीतिक कारण है और हर देश का अधिकार है कि अगर वह नहीं जाना चाहते तो उन्हें नहीं जाना चाहिए. इस वजह से अगर किसी टीम को कहीं खेलना है तो उसे खेलना चाहिए. अगर हम पाकिस्तान में खेलते तो हमारा रिकॉर्ड और बेहतर होता. बाकी गेंद और बल्ले के बीच मैच होता है और उस दिन जो टीम अच्छा खेलती है जीत उसको ही मिलती है.

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने दुबई के मैदान में पहले बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अब टीम इंडिया दो मार्च को इसी मैदान में न्यूजीलैंड के सामने अपना अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें :-