टीम इंडिया को दुबई में खेलने से होने वाले फायदे पर भड़के पाकिस्तान के वसीम अकरम, कहा - न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले...

टीम इंडिया को दुबई में खेलने से होने वाले फायदे पर भड़के पाकिस्तान के वसीम अकरम, कहा - न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले...
टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर वसीम अकरम का बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही है. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेल रही है तो इससे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसे देशों के तमाम खिलाड़ियों को मिर्ची लगी थी. लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं और दुबई हमारा घर नहीं है. इस कड़ी में अब फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दिया. 

वसीम अकरम ने क्या कहा ?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में होना है. जिसको लेकर ड्रेसिंग रूम शो में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा, 

न्यूजीलैंड की टीम फाइनल से पहले दुबई में खेल चुकी है तो उनको भी कंडीशन और पिच का पता है. मैं ये नहीं कह रहा कि मुकाबला एकतरफा होने वाला है. भारत के पक्ष में 60 प्रतिशत तो न्यूजीलैंड के पास भी 40 प्रतिशत मौका होगा.


वहीं वसीम अकरम ने आगे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की कप्तानी को लेकर कहा, 

वह केन विलियमसन की तरह मैदान में शांत रहता है और इन दोनों खिलाड़ियों के रहते ड्रेसिंग रूम में बाकी सभी पर असर पड़ रहा है. 


दुबई में अभी तक नहीं हारी टीम इंडिया 


दुबई में टीम इंडिया अभी तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बना चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी और न्यूजीलैंड को खिताबी मुकाबले में मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. जबकि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का ये पहला आईसीसी खिताब होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

'आपको खुश नहीं होना चाहिए', चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले सुनील गावस्कर का भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को कड़ा संदेश

भारत को मिली बड़ी खुशखबरी! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का फाइनल खेलना मुश्किल, जानिए वजह