टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...
पैट कमिंस, रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर उठे सवाल

वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को सुनाया

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के आधार पर पाकिस्तान और दुबई में खेली जा रही है. टीम इंडिया को छोड़कर बाकी टीमें जहां पाकिस्तान के रावलपिंडी, लाहौर और कराची में अपने मुकाबले खेल रही हैं. वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. ये बात ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हजम नहीं हो रही है और उनको अब वसीम जाफर ने जमकर लताड़ा. 


टीम इंडिया को लेकर खड़े हुए सवाल 


दरअसल, टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के दुबई में खेलने पर सवाल उठाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसें ने भी भारतीय टीम पर निशाना साधा तो भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने सबको सुना दिया. 


वसीम जाफर ने सबको सुनाया 

वसीम जाफर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, 

इन लोगों को खुश करने के लिए आईसीसी को भारत का एक मैच शारजाह और दूसरा मुकाबला अबू धाबी में रखना चाहिए था. शायद उनको दूसरे होटल में चेक इन करने की अनुमति देनी चाहिए. तब ये मुद्दा नहीं उठता. मेरा मतलब है कि अगर भारत नहीं जाना चाहता है तो पाकिस्तान और हर एक देश के पास ये ऑप्शन था. 

जाफर ने आगे कहा, 

जाहिर सी बात है कि भारत राजनीतिक कारण या सरकार के चलते वहां नहीं जाना चाहता है. इसके बाद हमारे पास क्या विकल्प है और हम चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान में टूर्नामेंट खेले. भारत के बिना कोई टूर्नामेंट नहीं होने वाला और इसलिए इन सभी बातों को शांत रखने के लिए भारत को अबू धाबी और शारजाह में भी खेलना था. इस बातचीत के लिए भारत को वहां के होटल में भे चेक इन करना चाहिए था. 

वर्ल्ड कप 2023 की वसीम जाफर ने दिलाई याद 


वसीम जाफर ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की याद दिलाते हुए अंत में कहा, 

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले अलग-अलग नौ वेन्यू पर खेले थे. टीम इंडिया ने कहीं भी किसी भी वेन्यू पर लगातार दो मैच नहीं खेले. पाकिस्तान ने कुछ मैच हैदराबाद तो बांग्लादेश ने कोलकाता में मैच खेले. कई अन्य टीमों ने भी सिंगल वेन्यू पर मुकाबले खेले. तब किसी ने इस पर बात नहीं की. कोई भी ट्रॉफी जीतने के लिए आपको लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और बाकी सब सिर्फ बातें हैं.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल कर करेंगे कप्तानी, न्यूजीलैंड के सामने मैच से पहले आई बड़ी आफत

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर भारी संकट! अगर रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानिए समीकरण

टीम इंडिया के दुबई में खेलने पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को वसीम जाफर ने लताड़ा, कहा - इन लोगों के लिए ICC...

अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टी20 मैच! बारिश आने पर क्या है कटऑफ टाइम और किस सूरत में नहीं होगा मुकाबला ?