आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद अभी तक तीन कप्तानों पर गाज गिर चुकी है. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को जहां टी20 से बाहर कर दिया. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी से इस्ताफा दे दिया तो भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस कड़ी में अब क्या टेम्बा बवुमा की कप्तानी पर भी गाज गिरेगी. जिस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज वर्नोंन फिलेंडर ने करारा जवाब दिया.
वर्नोंन फिलेंडर ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फिलेंडर को नहीं लगता है कि इस हार के बाद उनको कप्तानी से हटाया जाने वाला है. फिलेंडर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से वो एक शानदार लीडर हैं. मुझे लगता है कि पिछले 24 महीनों में उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल दिया है और जीत का मूमेंटम लेकर आए हैं. उनके रहते टीम ने जीतना शुरू किया और मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट मैच के मैदान में शानदार प्रदर्शन किया है (वे 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेंगे) और मुझे नहीं लगता कि हम उस पर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त वनडे क्रिकेट खेलते हैं.
फिलेंडर ने आगे कहा,
अगर आप उनके (टेम्बा) वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड को देखें तो मुझे लगता है कि वो साउथ अफ्रीका के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. मुझे लगता है कि बल्ले से उन्होंने आगे बढ़कर लीड किया है. इस मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन साउथ अफ्रीका को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए वे उनके फॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर थे. जाहिर है कि एक और फाइनल से एक कदम दूर रह गए.
साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उसने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने उनका मैच बारिश के चलते धुल गया. जबकि इसके बाद इंग्लैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों हार के चलते अफ्रीकी टीम का सफर समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें :-