टेम्बा बावुमा ने अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, मैच के बाद कहा- उनके खिलाफ...

टेम्बा बावुमा ने अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, मैच के बाद कहा- उनके खिलाफ...
कैच लेने के बाद रिएक्शन देते टेंबा बावुमा

Highlights:

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया

टेम्बा बावुमा ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवा कुल 315 रन ठोके. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कराची के मैदान पर खेला गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 43.3 ओवरों में 208 रन पर ढेर हो गई. जीत के हीरो रयान रिकेल्टन रहे जिन्होंने 106 गेंदों पर 103 रन ठोके. मैच के बाद टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी चेतावनी दे दी है.

बावुमा की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी

बावुमा ने मैच के बाद कहा कि, हमारी टीम ने तगड़ा प्रदर्शन किया. हमारा पहले बैटिंग करने का फैसला सही साबित हुआ. हम गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया.  ये हमारा बेस्ट प्रदर्शन था. पाकिस्तान में जिस तरह की विकेट होती है उससे आज की विकेट काफी अलग थी. बैटर्स ने पूरा जिम्मा संभाला और अच्छा स्कोर बनाया. पिच पर काफी ज्यादा क्रैक्स थे और हमें बाउंस की उम्मीद थी लेकिन कई बार पिच ने थोड़ा अजीब व्यवहार किया. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी मजबूत तरीके से फिनिश किया. गेंदबाजी में हमारा फोकस सिर्फ लेंथ पर ध्यान देने का था. हमें इसी तरह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी करना होगा. 

साउथ अफ्रीका की टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोका. इसमें कप्तान बावुमा ने 58, रासी वैन डर डुसों ने 52 और एडन मार्करम ने 52 रन ठोके. वहीं रयान रिकेल्टन ने 103 रन की पारी खेली. 316 रन के लक्ष्य के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले ही अफगानिस्तान पर दबाव बना दिया था. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 90 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. 

साउथ अफ्रीका की टीम ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ है. ऐसे में टीम ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है और अब टीम को अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 25 फरवरी को टक्कर लेनी है. ये मैच इसलिए खास होगा क्योंकि दोनों टीमें टक्कर की हैं.

ये भी पढ़ें: 

'हमें कमजोर मत समझो, हम भारत को हरा सकते हैं', टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले खुशदिल शाह ने रोहित एंड कंपनी को दी चेतावनी

'विराट कोहली में अब बड़े शॉट खेलने की काबिलियत नहीं', संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा का नाम लेकर क्यों कहा ऐसा ?

विराट कोहली लगातार स्पिनर्स के आगे क्यों हो रहे हैं फ्लॉप? भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बताया कड़वा सच, कहा - अब उनके अंदर वो...