तू गया बेटा आज...रोहित शर्मा ने बीच मैच में भारतीय गेंदबाज को लगाई डांट, DRS का फिर फंसा पंगा, हंसने लगे बाकी खिलाड़ी, VIDEO

तू गया बेटा आज...रोहित शर्मा ने बीच मैच में भारतीय गेंदबाज को लगाई डांट, DRS का फिर फंसा पंगा, हंसने लगे बाकी खिलाड़ी, VIDEO
मैच के दौरान कुलदीप को डांट लगाते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने बीच मैच में कुलदीप यादव को डांट लगा दी

रोहित ने कुलदीप यादव को drs के लिए डांट लगाई

रोहित शर्मा अपनी खतरनाक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मैदान पर वो अक्सर खिलाड़ियों को डांट भी लगाते हैं. दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. लेकिन इस दौरान रोहित शर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा बीच मैच में कुलदीप यादव को डांट लगाते नजर आ रहे हैं. 

क्यों लगाई कुलदीप को डांट

रोहित शर्मा पर जैसे ही कैमरा पैन हुआ उन्हें कुलदीप यादव को डांट लगाते देखा गया. कुलदीप इस दौरान रोहित से बार बार डीआरएस लेने के लिए कह रहे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कुलदीप यादव की गेंद सीधे खुशदिल शाह के पैड पर लगी. 41वां ओवर चल रहा था और तभी कुलदीप ने lbw की अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. 

इस दौरान कुलदीप यादव रोहित शर्मा से lbw अपील करने की गुहार लगाने लगे. रोहित शर्मा ने drs ले लिया और फिर उन्होंने कुलदीप से कहा कि, तू तो गया बेटा आज. इसे सुन आसपास के खिलाड़ी हंसने लगे. बाद में रिव्यू अंपायर कॉल पर गया और बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया.

lbw की अपील तब हुई तब कुलदीप यादव ने गुगली डाली. खुशदिल शाह ने इस गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला लेकिन वो पूरी तरह चूक गए. इसका नतीजा ये रहा कि गेंद फ्रंट पैड पर लगी. कुलदीप ने इसके बाद अपील कर दी और रोहित ने बात तो मानी लेकिन डांट भी लगाई. अल्ट्राएड्ज में दिखा कि बैट का एड्ज नहीं लगा है और बाद में ये अंपायर कॉल हो गया. 

कुलदीप ने गेंद से किया कमाल

बता दें कि कुलदीप यादव ने 3 अहम विकेट लिए और पाकिस्तान में दबाव में भेज दिया. पाकिस्तान की टीम शुरुआत में संघर्ष करती नजर आई क्योंकि बाबर आजम ने सिर्फ 23 रन बनाए जबकि इमाम उल हक ने 10 रन ठोके. वहीं मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच 104 रन की साझेदारी हुई. लेकिन रिजवान 46 और शकील 62 रन पर ढेर हो गई. खबर लिखने के दौरान पाकिस्तान की टीम 49 ओवरों में 8 विकेट गंवा 240 रन पर ढेर हो गई. 
 

ये भी पढ़ें:

गौतम गंभीर के चहेते और पाकिस्तानी कप्तान रिजवान के बीच हुई तनातनी, LIVE मैच में मारा कंधा, उसके बाद का वीडियो...

'इनका पूरा परिवार दौड़ नहीं सकता', इमाम उल हक हुए रनआउट तो सुनील गावस्कर- रवि शास्त्री ने लिए मजे, इंजमाम उल हक को बीच में घसीटा