आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी से कमाल किया और न्यूजीलैंड के सामने दो बड़े विकेट झटके. वरुण ने सलामी बल्लेबाज विल यंग (15) और अंत में ग्लेन फिलिप्स (34) का शिकार किया. इस तरह वरुण ने 10 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर दो विकेट झटके तो गेंदबाजी के बाद उनका दर्द बाहर आया और बड़ा खुलासा किया.
वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा?
भारत के लिए फाइनल मुकाबले के दौरान वरुण चक्रवर्ती के पैर में चोट आ गई थी. जिसको लेकर उन्होंने कहा,
मेरे पैर में सूजन है और अब मुझे पेनकिलर की जरूरत है. मेरे ख्याल से जो लक्ष्य मिला है, उसे हासिल किया जा सकता है.
वरुण चक्रवर्ती ने आगे कहा,
पिछले विकेट की तुलना में ये एक अच्छा विकेट था. ये पिच ज़्यादा टर्न नहीं कर रहा था. मैं बस अपनी लाइन एंड लेंथ पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था. जबकि बल्लेबाज़ की गलती का इंतज़ार कर रहा था. मुझे डेथ और पावरप्ले में गेंदबाज़ी करना पसंद है. ये चैलेंजिंग है और मुझे विकेट लेने का ज़्यादा मौक़ा देता है. कुलदीप से बात करना अच्छा लगता है और मैं सेटअप के लिए अभी काफ़ी नया हूं और ज़्यादा बॉन्ड बनाने की कोशिश कर रहा हूं.
न्यूजीलैंड ने बनाए 251 रन
वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 200 का टोटल पार किया. जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें :-