Champions Trophy: विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का मौजूदगी में खेलेंगे करियर का सबसे खास खास, बड़ा भाई भी पहुंचा दुबई

Champions Trophy: विराट कोहली पत्‍नी अनुष्‍का मौजूदगी में खेलेंगे करियर का सबसे खास खास, बड़ा भाई भी पहुंचा दुबई
Anushka Sharma and Virat Kohli attend kirtan in London. (Credit: Instagram/anushkasharma)

Highlights:

विराट कोहली का परिवार पहुंचा दुबई.

कोहली खेलेंगे करियर का 300वां वनडे मैच.

विराट कोहली अपने परिवार की मौजूदगी में अपने करियर का सबसे खास मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. रविवार को भारत और नयूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाएगा. इस मैच में कोहली की पत्‍नी अनुष्का शर्मा भी स्‍टेडियम में मौजूद रहेंगी.कोहली के भाई विकास भी इस मैच के लिए दुबई पहुंच गए हैं.

कोहली रविवार को अपना 300वां वनडे मैच खेलने वाले हैं. वह सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ इस मुकाम तक पहुंचने वाले केवल सातवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 23वें इंटरनेशनल खिलाड़ी होंगे और 2019 में विंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के बाद पहले खिलाड़ी होंगे. बड़े मैच से पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने अनुसार अनुष्का 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में मौजूद रहेंगी. कोहली के बड़े भाई विकास कोहली दुबई भी पहुंच गए हैं. 

बीसीसीआई ने लागू किया था सख्‍त नियम


जनवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की हार के बाद BCCI ने दौरे पर खिलाड़ियों के अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को सीमित करने के लिए एक सख्त नियम लागू किया था.नियम के अनुसार अगर दौरा 45 दिनों से ज्‍यादा चलता है तो खिलाड़ी का परिवार दो हफ़्ते तक साथ रह सकता हैं. जबकि छोटे दौरों पर समय घटाकर सात दिन कर दिया गया था. 

बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के परिवारों को सिर्फ एक मैच देखने के लिए दुबई जाने की अनुमति दी थी. भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों टीमें अपने शुरुआती दो ग्रुप ए मैचों में जीत के बाद पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. दोनों अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है, मगर अब दोनों के बीच टक्‍कर ग्रुप ए का टॉपर बनने के लिए है. न्यूजीलैंड अभी  भारत की तुलना में अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण ग्रुप ए में टॉप पर हैं.

ये भी पढ़ें :- 

रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक क्‍यों दिखाई 9 उंगली? करुण नायर ने खोला राज, टीम इंडिया में वापसी पर भी दिया बड़ा बयान

IND vs NZ मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का गौतम गंभीर को बड़ा मैसेज, कहा- यदि आप मैच नहीं जीतते तो...

Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले न्‍यूजीलैंड ने 15 साल के स्पिनर को बुलाया, इस वजह से उठाना पड़ा कदम