IND vs AUS: ट्रेविस हेड हुए कैच आउट तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया बैटर पर दिखाया गुस्सा, इस अंदाज में भेजा पवेलियन, VIDEO वायरल

IND vs AUS: ट्रेविस हेड हुए कैच आउट तो विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया बैटर पर दिखाया गुस्सा, इस अंदाज में भेजा पवेलियन, VIDEO वायरल
ट्रेविस हेड का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते गिल और विराट

Highlights:

भारतीय गेंदबाजों ने ट्रेविस हेड को फंसा लिया

हेड का विकेट गिरते ही विराट जश्न मनाने लगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले फील्डिंग कर रही है. इस बीच जिस एक गेंदबाज को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो वरुण चक्रवर्ती थे. वरुण चक्रवर्ती ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आते ही कमाल कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. ऐसे में हेड ने शुरुआत में संभलकर खेला और फिर भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करने लगे. 

भारतीय टीम ने हेड को फंसाया

हेड जब भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल रहे थे तब फैंस को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की पारी याद आ रही थी. ऐसे में एक बार फिर लग रहा था कि हेड भारतीय टीम से मैच छीन लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित शर्मा तभी वरुण को लेकर आए. रोहित ने अपना ट्रंप कार्ड उतारा और इस गेंदबाज ने हेड को आउट कर दिया. 

9वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट कर दिया. वरुण ने ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली और हेड ने फ्रंट फुट बाहर निकाल लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शॉट खेला. लेकिन वो गेंद को सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाए जिसका नतीजा ये रहा कि वो कैच आउट हो गए. भारत को हेड के रूप में बड़ी सफलता मिली. इस विकेट का महत्तव इतना ज्यादा था कि भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. इस बीच विराट कोहली गुस्से में चिल्लाने लगे. 

विराट ने गुस्से में किया हेड को विदा

शुभमन गिल ने जैसे ही हेड का धांसू कैच लिया. विराट कोहली तुरंत हवा में उछल पड़े. विराट कोहली जमकर जश्न मनाने लगे. विराट ने इस दौरान काफी गुस्से अंदाज में हेड को पवेलियन से बाहर भेजा. कोहली को भी पता था कि हेड भारत के लिए कितनी बड़ी सफलता हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग  XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI:- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवरी संघा.  
 

ये भी पढ़ें :- 

 

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में क्‍यों काली पट्टी बांध मैदान पर उतरी? जानें वजह

 

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले BCCI उपाध्‍यक्ष का पाकिस्‍तान दौरा, इस वजह से सरहद पार जाएंगे राजीव शुक्‍ला