स्टीव स्मिथ ने कोहली को मैदान पर ही दे दी थी रिटायरमेंट की जानकारी, भावुक होकर विराट ने लगाया गले, VIDEO वायरल

स्टीव स्मिथ ने कोहली को मैदान पर ही दे दी थी रिटायरमेंट की जानकारी, भावुक होकर विराट ने लगाया गले, VIDEO वायरल
स्टीव स्मिथ को गले लगाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ को गले लगा लिया

दोनों को मैच के बाद एक दूसरे संग गले मिलते देखा गया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस तरह टीम इंडिया लगातार तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. भारत की जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे संग मिले लेकिन इस बीच एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक दूसरे संग गले मिलते दिखे. इस दौरान दोनों के बीच कुछ समय तक बात भी हुई. विराट ने स्मिथ के अलावा आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके ग्लेन मैक्सवेल को भी गले लगाया. 

स्मिथ ने पहले ही दे दी थी कोहली को जानकारी

मैट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और 264 रन बनाए. इस दौरान टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतक ठोका. लेकिन भारत की तरफ से विराट कोहली के 84 रन और श्रेयस अय्यर- राहुल की कमाल की पारी की बदौलत भारत ने 49.3 ओवरों में ही ये मैच जीत लिया. 

भारतीय टीम जब मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों संग मिलने के लिए जा रही थी तब विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का सामना हुआ. इस दौरान विराट ने स्मिथ से पूछा कि क्या ये आखिरी वनडे था. इसपर स्मिथ ने अपना सिर हिलाया और कहा कि हां. बता दें कि स्मिथ और कोहली पुरान दोस्त हैं.

कोहली ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में कोहली के लिए अगला टारगेट अब भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कराना है. मेन इन ब्लू फाइनल में है और टीम का सामना या तो न्यूजीलैंड या फिर साउथ अफ्रीका से 9 मार्च को दुबई में होगा. 

आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में कोहली का धमाका

आईसीसी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग्स की बात करें तो विराट कोहली नंबर 4 पर पहुंच चुके हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोहली के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी शानदार रही है. 4 मैचों में विराट ने 217 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है. वहीं दूसरी ओर रोहित के बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली वाली टीम को गौतम गंभीर ने दिया स्पेशल मैसेज, कहा - मैदान में बेरहम होकर...

टीम इंडिया को सिर्फ दुबई में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर शमी ने रोहित और गंभीर की बात से दिया अलग बयान, कहा - जाहिर सी बात है हम...