चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से ठीक विराट कोहली को लगी चोट, पैर पर गेंद लगने के कारण भारतीय स्‍टार को रोकनी पड़ी प्रैक्टिस

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से ठीक विराट कोहली को लगी चोट, पैर पर गेंद लगने के कारण भारतीय स्‍टार को रोकनी पड़ी प्रैक्टिस
भारत के नेट्स सेशन में विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली के पैर पर गेंद लगी.

चोट लगने से उन्‍हें प्रैक्टिस तक रोकनी पड़ी.

भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज फाइनल में आमने सामने होगी. इस बड़े मैच में हर किसी की नजरें स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली पर होंगी, मगर इस मैच से पहले कोहली को लेकर टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई है.  पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार बीते दिन टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली चोटिल हो गए. उनके टखने में चोट लग गई.घुटने के पास गेंद लगने के बाद कोहली को अपना अभ्यास रोकना पड़ा. इसके बाद भारतीय फिजियो ने तुरंत उनका इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है और कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं. चोट लगने के बावजूद कोहली मैदान से बाहर नहीं गए. वे वहीं दूसरों को अभ्यास करते हुए देख रहे थे. कोहली इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. वह सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.

महारिकॉर्ड पर कोहली की नजर

कोहली जब फाइनल के लिए मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने की भी होगी. अगर वह 45 रन और बना लेते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे. कोहली ने एडिशन में 4 मैक्‍चों में 217 रन बना लिए हैं. जिसमें उनके नाम एक सेंचुरी और एक फिफ्टी है. पाकिस्‍तान के खिलाफ उन्‍होंने नॉटआउट सेंचुरी लगाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्‍लेबाज हैं. 

प्रैक्टिस सेशन में हेड कोच गौतम गंभीर को भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया. इस सेशन के दौरान टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा की घरेलू स्पिन चौकड़ी का सामना किया और फिर लोकल स्पिनरों की भी मदद ली.

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- तरीका देख लिया है, अब...

मोहम्‍मद शमी के रोजा ना रखने पर बवाल काटने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, बोले- आप घर पर बैठे हैं, मगर...

मोहम्‍मद आमिर क्‍या अगले साल खेलेंगे IPL? पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज ने ठोका भारतीय लीग के लिए एलिजिबल होने का दावा