आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब भारत का सामना पाकिस्तान से 23 फरवरी को दुबई के मैदान में होना है. इसके लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. जबकि भारत के तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक से बढ़कर एक बड़ी भविष्यवाणी करने में जुटे हुए हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह का मानना है कि विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 60 गेंद में शतक जड़ सकते हैं.
युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से रोहित शर्मा का बल्ला खामोश था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार शतक जड़कर खुद के फॉर्म में आने का संकेत दिया था. इतना ही नहीं पिछले मैच में बांग्लादेश के सामने भी रोहित शर्मा ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए थे. अब रोहित शर्मा का नाम लेते हुए युवराज सिंह ने जियोहॉटस्टार पर कहा,
अगर वो फॉर्म में है तो 60 गेंद में भी शतक जड़ सकता है. यही उसकी खूबी है - एक बार जब वह चल पड़ता है, तो वह सिर्फ चौके नहीं मारता, वह छक्कों की बरसात कर देता है. वह शॉर्ट बॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. यहां तक कि अगर कोई 145-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, तो रोहित में इसे आसानी से हुक करने की क्षमता है. उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 120-140 के बीच रहता है और अगर उनका दिन हुआ तो वह अकेले ही आपको गेम जिता सकता है.
रोहित शर्मा की बात करें तो इंग्लैंड के सामने दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के सामने 41 रन बनाए. अब 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीतना चाहेंगे. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपना अंतिम मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के सामने खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-