'विराट 10-15 शतक और ठोकेंगे फिर इतने साल तक खेलेंगे', पाकिस्तान पर जीत के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

'विराट 10-15 शतक और ठोकेंगे फिर इतने साल तक खेलेंगे', पाकिस्तान पर जीत के बाद दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
सेंचुरी का जश्‍न मनाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्‍यवाणी.

10 से 15 शतक लगा सकते हैं विराट कोहली.

पाकिस्‍तान के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जड़कर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में छह विकेट से जीत दिला दी. ये उनके वनडे करियर का 51वां शतक है. उनके शतक की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारत की पाकिस्‍तान पर जीत के बाद दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.  पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के शतक से काफी प्रभावित हैं और उन्‍होंनेकोहली के बारे में भविष्यवाणी भी की. नवजोत सिंह सिद्धू को यकीन है कि कोहली अगले दो या तीन साल तक खेलेंगे और 10 या 15 और शतक लगाएंगे. 


साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले कोहली के नाम 547 इंटरनेशनल मैचों में कुल 82 शतक है. 17 साल के अपने करियर में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- 

मुश्किल समय में कैरेक्‍टर नहीं बनता नहीं है,बल्कि उसका प्रदर्शन होता है. यह एक ऐसे व्यक्ति (विराट कोहली) हैं, जिनके पास एक शानदार व्यक्तित्व है, जुनून हैं और इस शतक के बाद, मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अगले 2 या 3 साल तक खेलेंगे और वह 10 से 15 शतक और लगाएंगे. मेरी बात मानिए, क्योंकि आप देखें किसी भी खिलाड़ी के लिए आखिरी परीक्षा यही होती है कि वह विपरीत समय से कैसे निपटता है.वह विपरीत परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करता है. 

पूर्व भारतीय ओपनर ने कोहली को लेकर आगे कहा- 
 

पिछले छह महीनों में इतना कुछ हुआ है कि उन्‍होंने अपना समय चुना. जब उन्‍होंने पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाए तो लोग इसे 10 साल तक नहीं भूलेंगे. 


पाकिस्‍तान के खिलाफ कोहली की 111 गेंदों पर खेली गई 100 रनों की पारी का एनालिसिस करते हुए सिद्धू ने कहा- 

देखिए, जब आप विराट कोहली का मूल्यांकन करते हैं, तो उनका ट्रेडमार्क क्या है? अगर मैं सचिन तेंदुलकर को देखूं तो वह हमेशा बैक फुट पंच देते थे. गावस्कर को देखें तो स्ट्रेट ड्राइव. जब आप विराट कोहली को देखते हैं तो वह कवर ड्राइव खेलते हैं और जब वह गेंद के ऊपर अपना सिर रखते हैं और खूबसूरती से कवर ड्राइव करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि उनकी वापसी हो गई है.

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली 41 रनों पर आउट हो गए थे? मगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भनक तक नहीं लगी, अब हो रहा पछतावा, जानिए हैरतअंगेज मामला

न्यूजीलैंड ने आज बांग्लादेश को हरा दिया तो चैंपियंस ट्रॉफी से हो जाएगी दो धाकड़ टीमों की छुट्टी, जानिए किसकी होगी विदाई

रिजवान की टीम का हाल देख पाकिस्तानी फैन ने उठाया बड़ा कदम, बीच मैच में पहनी टीम इंडिया की जर्सी, करने लगा भारत का सपोर्ट, देखें गजब VIDEO