विराट कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में छुए अक्षर पटेल के पैर, वजह पता लगेगी तो मजा ही आ जाएगा

विराट कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में छुए अक्षर पटेल के पैर, वजह पता लगेगी तो मजा ही आ जाएगा
अक्षर पटेल का पांव छूते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने अक्षर पटेल के पांव छुए

अक्षर ने केन विलियमसन को आउट किया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच हार जाएगी. ऐसा इसलिए था क्योंकि केन विलियमसन क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे. लेकिन तभी अक्षर पटेल आए और अक्षर ने विलियमसन को आउट कर टीम को सबसे अहम सफलता दिलाई. विलियमसन 120 गेंदों पर 81 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान 250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में विलियमसन जब आउट हुए तब टीम ने 169 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. 41वें ओवर में विलियमसन आउट हुए. ऐसे में विलियमसन का विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विराट ने क्यों छुए अक्षर के पांव

केन विलियमसन ने अक्षर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. ऐसे में वो क्रीज से बाहर आए और तभी विकेट के पीछे खड़े रहने वाले केएल राहुल ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया. इसके बाद अक्षर ने जैसे ही अपना स्पेल खत्म किया, तभी विराट उनके पास गए और उनके पांव छुने लगाए. विराट अक्षर को ये कहना चाहते थे कि तुम महान हो जो तुमने विलियमसन को आउट कर दिया. हालांकि अक्षर ने विराट को बार बार रोका जिसके बाद दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ हंसने लगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की लाइन-अप अब पूरी तरह सामने आ चुकी है. इस जीत के साथ, भारत ग्रुप ए तालिका में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा. न्यूजीलैंड की टीम 3 मार्च को सुबह-सुबह लाहौर के लिए उड़ान भरेगी, जहां वह टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी. 

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च, मंगलवार को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. भारत ने रविवार को 37.3 ओवरों में न्यूजीलैंड को कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 205 रनों पर ढेर कर दिया. 249 रनों का बचाव करते हुए, भारत के गेंदबाजों ने न सिर्फ रन रोके बल्कि विकेट भी लिए. भारत ने 45.3 ओवर गेंदबाजी की और केन विलियमसन की 81 रनों की पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को काबू में रखने में सफल रहा. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदार शुरुआत की और अपना पहला चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलते हुए 5 विकेट चटकाए. वरुण ने अपनी रहस्यमयी स्पिन से विल यंग, ​​ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को चकमा देते हुए वनडे क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें: 

वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद खोला बड़ा राज, कहा- मैं नर्वस था, मुझे तो रात को ही...

रोहित शर्मा को क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले लग रहा है डर, न्यूजीलैंड को हराने के बाद बोले- उन लोगों का इतिहास...

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले पकड़ा सिर, न्यूजीलैंड को हराने के बाद कहा - अगले मैच के लिए मैं खुद...