विराट कोहली ने मदद के लिए संजय बांगर को क्यों बुलाया, 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन खेलने का क्या था मकसद? जानिए अंदर की पूरी बात

विराट कोहली ने मदद के लिए संजय बांगर को क्यों बुलाया, 16 गज की दूरी से थ्रो डाउन खेलने का क्या था मकसद? जानिए अंदर की पूरी बात
विराट कोहली और संजय बांगर

Highlights:

विराट कोहली की रणजी में वापसी

दिल्ली की टीम से खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने संजय बांगर को बुलाया

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी फॉर्म से संघर्ष करने वाले विराट कोहली ने अब मैदान में वापसी के लिए बल्ला उठा लिया है. इस कड़ी में कोहली दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी के मैदान में उतरेंगे और 30 जनवरी को उनकी वापसी हो सकती है. लेकिन इससे पहले कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को बुलाया और उनके साथ काम करते नजर आए. जिसको लेकर अब कारण सामने आया कि आखिरकार कोहली ने संजय बांगर को ही क्यों चुना. 


संजय बांगर और विराट कोहली का रिश्ता 


दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने साल 2014 से लेकर साल 2019 तक टीम इंडिया के बैटिंग कोच का काम किया. लेकिन साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से संजय बांगर का कार्यकाल समाप्त हो गया. इस दौरान बांगर ने विराट कोहली की काफी मदद की और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमकर रन बटोरे और कई शतक लगाए. लेकिन इसके बाद से विराट कोहली पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो शतक ही लगा सके हैं. बांगर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विक्रम राठौर को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. जिनका कार्यकाल पिछले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था. 

बीसीसीआई के अधिकारी ने बताई अंदर की बात 


बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कोहली और संजय बांगर को लेकर पीटीआई से बातचीत में बताया कि साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद जब विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने संजय बांगर की काफी प्रशंसा की थी. उन्होंने बताया था कि बांगर की तकनीकी सलाह से उनको काफी मदद मिली. हालांकि बांगर का कार्यकाल समाप्त हुआ तो फिर वह आईपीएल में कोहली वाली आरसीबी के साथ जुड़ गए. जहां पर कोहली की बात को काफी तवज्जो दी जाती है. इससे स्पष्ट होता है कि कोहली को बांगर पर कितना भरोसा है. 

विराट ने किया स्पेशल अभ्यास 


अब विराट कोहली के बांगर के सामने अभ्यास की बात करें तो कोहली करीब 16 गज की दूरी से बांगर के सामने थ्रो डाउन खेल रहे थे. यानी वह अपने बैकफुट पर खेल को सुधारना चाहते थे. कोहली ने गर्दन में दर्द के चलते दिल्ली के लिए पिछला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेला था. लेकिन अब वह 30 जनवरी को अरुण जेटली मैदान में दिल्ली के लिए रेलवे के सामने बैटिंग करते नजर आएंगे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फॉर्म साबित करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें