पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. बीते दिनों पाकिस्तान ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड में एक सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया है. जबकि स्क्वॉड में 9 बल्लेबाजों को चुना. टीम में फखर जमां की वापसी हुई है. हालांकि पाकिस्तान के दिगगज क्रिकेटर वसीम अकरम सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने चयन पर सवाल खड़े किए. पाकिस्तान स्क्वॉड पर बात करते हुए अकरम ने कहा-
खुदा का शुक्रिया है कि नियमित ओपनर फखर की टीम में वापसी हुई. वह दुनिया में व्हाइट बॉल क्रिकेट के मुख्य प्लेयर्स में से एक हैं. मैं मोहम्मद रिजवान को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और बाबर आजम को बतौर ओपनर देखता हूं, कयोंकि उनके पास शानदार टेक्नीक है. अगर वह पूरे 50 ओवर खेले और शतक लगाएंगे और पूरी टीम की बैटिंग उनके आस पास घूम सकती है.
आठ टीमों वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. टीम इंडिया अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलेगी. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें-