'बॉलिंग एवरेज 100 और बैटिंग एवरेज 9 का है', पाकिस्‍तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल इस खिलाड़ी का दिग्‍गज ने पहले उड़ाया मजाक, फिर सेलेक्‍शन पर निकाली भड़ास

'बॉलिंग एवरेज 100 और बैटिंग एवरेज 9 का है', पाकिस्‍तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल इस खिलाड़ी का दिग्‍गज ने पहले उड़ाया मजाक, फिर सेलेक्‍शन पर निकाली भड़ास
फहीम अशरफ (बाएं)

Highlights:

वसीम अकरम ने फहीम अशरफ के सेलेक्‍शन पर खड़े किए सवाल.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान स्‍क्‍वॉड में एक स्पिनर चुनने पर भी निकाली भड़ास.

पाकिस्‍तान और यूएई की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. बीते दिनों पाकिस्‍तान ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया. पाकिस्‍तान ने अपने 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में एक सिर्फ एक स्‍पेशलिस्‍ट स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया है.  जबकि स्‍क्‍वॉड में 9 बल्‍लेबाजों को चुना. टीम में फखर जमां की वापसी हुई है. हालांकि पाकिस्‍तान के दिगगज क्रिकेटर वसीम अकरम सेलेक्‍शन से खुश नहीं हैं. उनका एक वीडियो  सोशल  मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्‍होंने चयन पर सवाल खड़े किए. पाकिस्‍तान स्‍क्‍वॉड पर बात करते हुए अकरम ने कहा- 

मैंने पाकिस्‍तान की टीम देखी. फहीम अशरफ टीम में आए हैं. वह टैलेंटेड क्रिकेटर हैं. हालांकि पिछले 20 मैचों में उनका बॉलिंग एवरेज 100 का है और बैटिंग एवरेज 9 का है. उन्‍हें अचानक मौका मिल गया. खुशदिल को भी अचानक मौका दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी में हम एक स्‍पेशलिस्‍ट स्पिनर के साथ उतरेंगे. टीम इंडिया ने तीन से चार स्पिनर्स को अपने स्‍क्‍वॉड में शामिल किया है, जिसकी कोई तो वजह है. खैर पाकिस्‍तान स्‍क्‍वॉड का चयन हो चुका है और मैं उन्‍हें  शुभकामनाएं देता हूं.घरेलू मैदान का दवाब होगा और हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि सेमीफाइनल तक पहुं


घुटने की चोट  की वजह से टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे फखर जमां  की वापसी पर अकरम ने कहा- 

खुदा का शुक्रिया है कि नियमित ओपनर फखर की टीम में वापसी हुई. वह दुनिया में व्‍हाइट बॉल क्रिकेट के मुख्‍य प्‍लेयर्स में से एक हैं. मैं मोहम्‍मद रिजवान को मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज और बाबर आजम को बतौर ओपनर देखता हूं, कयोंकि उनके पास शानदार टेक्‍नीक है. अगर वह पूरे 50 ओवर खेले और शतक लगाएंगे और पूरी टीम की बैटिंग उनके आस पास घूम सकती  है.


आठ टीमों वाली चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. टीम इंडिया  अपने मुकाबले पाकिस्‍तान से बाहर दुबई में खेलेगी. मोहम्‍मद  रिजवान पाकिस्‍तान टीम की कप्‍तानी करेंगे.

ये भी पढ़ें- 

ILT20: नाइट राइडर्स को सात विकेट से पीट टूर्नामेंट से बाहर होने से बची जायंट्स की टीम, प्‍लेऑफ की रेस में उम्‍मीद बरकरार

तिलक वर्मा के चलते परिवार ने आधी रात कोच को कर दिया था फोन, IND vs ENG मैच से पहले जानें भारतीय बल्‍लेबाज के बारे में दिलचस्‍प किस्‍सा

आर अश्विन का रिटायरमेंट पर खुलासा, कहा- उन्होंने मुझे अभी बाहर निकाल दिया, वह मुझसे...