अफगानिस्तान से हार का सदमा नहीं झेल पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, पहले तो रोने लगा लेकिन फिर उसके बाद अचानक ही...

अफगानिस्तान से हार का सदमा नहीं झेल पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, पहले तो रोने लगा लेकिन फिर उसके बाद अचानक ही...
इंग्लैंड के सामने जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम

Highlights:

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दी मात

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई इंग्लैंड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के सामने हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में मातम छाया हुआ है. आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही उनकी टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है. अब अफगानिस्तान से हार के बाद मैच में शतक जड़ने वाले जो रूट जहां रोते नजर आए. वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया और बताया कि उन्होंने अपने एक करीबी इंग्लिश दोस्त को मैसेज किया तो उसने भी लिखा कि वह रो रहा है और काफी दुखी है. 

वसीम अकरम का बड़ा खुलासा 

इंग्लैंड की टीम को अफगानिस्तान के सामने आठ रन से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो इसके बाद पाकिस्तान के वसीम अकरम ने ड्रेसिंग रूम शो के दौरान खुलासा करते हुए कहा, 

जिस तरह से इंग्लैंड की टीम खेल रही है उसके चलते इंग्लैंड को चाहने वाले काफी दुखी होंगे. मैंने भी अचानक अपने एक दोस्त नील फेयरब्रदर को अभी मैसेज किया तो उन्होंने रिप्लाई दिया कि वह रो रहे हैं. इसके बाद मैंने उनको समझाया कि चिल करो दोस्त और ये सिर्फ एक गेम है और ऐसा तो होता रहता है. 

अकरम और नील हैं काफी पुराने दोस्त 


वहीं अकरम और नील फेयरब्रदर की बात करें तो इन दोनों ने लाफि लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट में लंकाशर की टीम से ड्रेसिंग रूम साझा किया है. नील एक स्टाइलिश लेफ्ट हैंड बल्लेबाज रह चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैचों में 219 रन और 75 वनडे मैचों में इंग्लैंड के लिए 2092 रन बनाए हैं. इसके अलावा 61 साल के हो चुके नील ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ 1999 में खेला था. 

ये भी पढ़ें :- 

अफगानिस्तान से हार के बाद दर्द में जोस बटलर, क्या इंग्लैंड की कप्तानी से देंगे इस्तीफा? कहा - मैं ही टीम की समस्या हूं तो...

अफगानिस्तान के कोच ने इंग्लैंड को बाहर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी धमकी! कहा - पहले पार्टी करेंगे और फिर...