आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक भी मैच हारे बिना खिताब पर कब्ज़ा जमाया. भारत ने फाइनल मुकाबले में दुबई के मैदान में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से हराया तो इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम उन सभी आलोचकों को लताड़ा. जो भारत के सभी मैच दुबई में ही खेलने पर सवाल उठा रहे थे.
भारत ने दुबई में खेले सभी मुकाबले
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली गई और टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले दुबई की ही एक मैदान में खेले. ऐसे में टीम इंडिया को एक ही मैदान में खेलने से मिलने वाले एडवांटेज पर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज देश के दिग्गजों ने सवाल उठाया था. जिस पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने जहां इस बात को सिरे से नकारा था. वहीं अब वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दे डाला.
वसीम अकरम ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ड्रेसिंग रूम शो के दौरान बातचीत में टीम इंडिया के चैंपियन बनने पर कहा,
ये भारतीय टीम कहीं पर भी खेलती तो वह जीतती. कई लोगों ने उनके दुबई में खेलने पर सवाल खड़े किए. साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप बिना हारे जीते और इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक मैच नहीं हारे. इससे पता चलता है कि उनके क्रिकेट में कितनी गहराई है. न्यूजीलैंड से घर में और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हार के बाद भी बीसीसीआई ने कप्तान पर भरोसा जताए रखा. ये पाकिस्तान में भी जीतते. इन सभी ने दिखा दिया कि वह चैंपियंस के चैंपियन है.
भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसने दुबई के मैदान लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की. इस सफर में भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिर फाइनल में न्यूजीलैंड को धोया. जिससे भारत अब तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाला दुनिया का एकलौता देश बन गया है. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से ट्रॉफी जीती और उसके बाद साल 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को बताया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का साइलेंट हीरो, कहा- हमें भूलना नहीं चाहिए कि उसने...
रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO