अक्षर पटेल की चीते जैसी फुर्ती का शिकार बने इमाम उल हक़, सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आया पाकिस्तानी बैटर, VIDEO

अक्षर पटेल की चीते जैसी फुर्ती का शिकार बने इमाम उल हक़, सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आया पाकिस्तानी बैटर, VIDEO
इमाम उल हक़ को रन आउट करने के दौरान अक्षर पटेल

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पाकिस्तान से सामना

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी मुकाबला

अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो से इमाम को किया बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने जहां बाबर आजम को चलता कर दिया. वहीं इसके बाद मैदान के अंदर अक्षर पटेल ने चीते जैसी फुर्ती का नजारा पेश किया और सटीक थ्रो से इमाम उल हक़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अक्षर पटेल का इसे शानदार थ्रो का वीडियो सामने आया. 

हार्दिक ने बाबर को किया चलता 


दरअसल, पाकिस्तान के सामने शुरुआत में शमी और हर्षित राणा विकेट नहीं ले सके. लेकिन पारी के नौवें ओवर में आते ही हार्दिक पंड्या ने सबसे पहले बाबर आजम को अपना शिकार बनाया. बाबर आजम 26 गेंद में पांच चौके से 23 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ अक्षर पटेल की फील्डिंग से पार नहीं पा सके. 

अक्षर ने इमाम को सटीक थ्रो से चलता किया 


भारत के लिए पारी के दसवें ओवर में कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए और उनकी दूसरे गेंद मिड ऑन की तरफ खेलकर इमाम उल हक़ सिंगल के लिए दौड़ पड़े. ऐसे में फील्डिंग करने वाले अक्षर पटेल ने मिड ऑफ से गेंद को तेजी से पकड़ा और सीधा थ्रो करके इमाम उल हक़ को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिससे इमाम उल हक 26 गेंद में 10 रन बनाकर चलते बन और वह रन आउट हो गए. 

रिजवान और शकील ने संभाली पारी


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के 47 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद रिजवान और साउद शकील ने टीम को संभाला. पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक भारत के सामने 18 ओवर में दो विकेट पर ही 73 रन बना लिए थे. अब पाकिस्तान की टीम भारत को चेज करने के लिए एक फाइटिंग टोटल देना चाहेगी.  

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK: विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्‍यवाणी, बताया फ्लॉप रहेंगे या फिर बरसाएंगे रन?

'ये मुझे 90 के दशक की याद दिलाता है', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्‍तान के हेड कोच का बड़ा बयान, दिग्‍गज गेंदबाजों से की शाहीन, नसीम और हारिस की तुलना