ऑस्ट्रेलिया के सामने बिना खेले टीम इंडिया को मिलेगा फाइनल का टिकट! क्या रिजर्व डे का है प्रावधान? सेमीफाइनल से पहले जानें ICC का ये नियम

ऑस्ट्रेलिया के सामने बिना खेले टीम इंडिया को मिलेगा फाइनल का टिकट! क्या रिजर्व डे का है प्रावधान? सेमीफाइनल से पहले जानें ICC का ये नियम
रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा सेमीफाइनल

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच बारिश या किसी कारणवश रद्द हो गया तो कौन सी टीम फाइनल जाएगी या फिर इस मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया है या नहीं. इन सभी चीजों को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ  चुकी है. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वैसे तो चार मार्च को दुबई में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मौसम साफ़ रहने वाला है. जिसमें बिल्कुल भी बारिश नजर नहीं आ रही है. हालांकि इसके बावजूद अगर मुकाबला नहीं हो पाता है या किसी करणवश चार मार्च को मैच नहीं होता है तो फिर आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे का प्रावधान भी रखा है. लेकिन चार मार्च को जहां से मैच रुका होगा, अगले दिन उसके आगे ही मुकाबला खेला जाएगा. जबकि नतीजे के लिए मिनिमम 25 ओवर का खेल होना जरूरी है. 

टीम इंडिया को किस चीज का मिलेगा फायदा 


वहीं अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच नहीं हो पाता है और ये रद्द होता है तो फिर इस सूरत में ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि टीम इंडिया बिना खेले फाइनल में जा सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रही थी. इस तरह अगर सेमीफाइनल मैच नहीं हुआ तो टीम इंडिया बिना खेले भी फाइनल जा सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल से पहले इस चीज से सता रहा है बड़ा डर, कहा - मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि...

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में क्या है खास? बल्लेबाजों को क्यों हो रही है परेशानी, हरभजन सिंह ने खोला राज, कहा- चमत्कार...