पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक उसकी मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. उसने आखिरी बार 1996 वर्ल्ड कप का आयोजन कराया था. हालांकि तब पाकिस्तान सह मेजबान था. उसके अलावा वह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में भी खेला गया था. पाकिस्तान इस तरह दूसरी बार ही किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. इस बार वह अकेले दम पर टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है. अब जान लीजिए 1996 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान सह मेजबान था तब क्या हुआ था और कौन विजेता बना था.
1996 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन था जिसकी मेजबानी तीन देशों ने मिलकर की थी. आईसीसी ने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को मुकाबले आवंटित किए थे. सबसे ज्यादा 17 मैच भारतीय मैदानों में खेले गए थे. ये सभी मैच 17 अलग-अलग वेन्यू पर हुए थे. पाकिस्तान को 16 मुकाबले मिले थे जिन्हें छह वेन्यू पर कराया गया. वहीं श्रीलंका को पांच मैच मिले थे जिनके लिए तीन वेन्यू तय हुए. 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल की मेजबानी पाकिस्तान को मिली तो दोनों सेमीफाइनल भारत में खेले गए. वहीं चार क्वार्टर फाइनल में से दो भारत और दो पाकिस्तान में हुए. खिताबी मुकाबला लाहौर में रखा गया था.
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में कहां-कहां हुए वर्ल्ड कप मुकाबले
भारत में 1996 वर्ल्ड कप के मुकाबले कोलकाता, कानपुर, मोहाली, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कटक, ग्वालियर, विशाखापत्तनम, पटना, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, जयपुर, नागपुर और दिल्ली में खेले गए. पाकिस्तान में कराची, लाहौर, रावलपिंडी, पेशावर, फैसलाबाद और गुजरांवाला में मुकाबले रखे गए. श्रीलंका में कोलंबो व कैंडी में मैच रखे गए. श्रीलंका तब गृह युद्ध के हालात का सामना कर रहा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने उसके यहां जाकर खेलने से मना कर दिया. नतीजतन श्रीलंका को दोनों मैचों के पॉइंट मिले और उसकी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई थी.
भारत ने पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी
1996 वर्ल्ड कप के तीनों मेजबान देश क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. यहां पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर तय हुई और यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू के 93 रन और जवागल श्रीनाथ व वेंकटेश प्रसाद के तीन-तीन विकेटों के दम पर 39 रन से मैच जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके बाद भारत और श्रीलंका सेमीफाइनल में टकराए. यह मैच कोलकाता में रखा गया था. श्रीलंका ने आठ विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया. भारत ने 120 पर आठ विकेट गंवा दिए. इसके बाद दर्शक उग्र हो गए और आगे मैच नहीं हो सका. ऐसे में श्रीलंका फाइनल में चला गया. इस नतीजे को देखकर विनोद कांबली मैदान में ही रोने लग गए थे.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता वर्ल्ड कप
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1996 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले गए मुकाबले में सात विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में अरविंदा डिसिल्वा ने 107 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और श्रीलंका ने महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसने 22 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया और पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया.