विराट कोहली ने जब पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोका तो बॉर्डर- पार भी जश्न मना. पाकिस्तान में कई फैंस ऐसे हैं जो विराट कोहली को पसंद करते हैं. इस बीच एक पाकिस्तानी फैन गर्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे कई लोग पसंद कर रहे हैं. इस फैन को दीपिका पादुकोण की कॉपी बताया जा रहा है. भारतीय फैंस भी इस लड़की को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फैन गर्ल का नाम फरयाल वकार है.
कौन हैं फरयाल वकार?
फरयाल पाकिस्तान में पैदा हुई हैं और सऊदी अरब में रहती हैं. फिलहाल वो आरआईटी दुबई यूनिवर्सिटी में काम कर रही हैं. इंडिया टुडे से फरयाल ने खास बातचीत की है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. फरयाल ने बताया कि मैं पिछले कुछ सालों से टिकटॉक वीडियो बना रही हूं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो हुआ है उसने मुझे पागल कर दिया है. लेकिन ये पॉजिटिव है. मेरा फोन बंद नहीं हो रहा है. मुझे लगातार कॉल आ रहे हैं.
फरयाल ने आगे कहा कि, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन पिछले दो रातों से मेरा फोन लगातार बज रहा है. मुझे नोटिफिकेशन साइलेंट करना पड़ा. भारत से मुझे काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. मुझे नहीं पता था कि मेरा वीडियो वायरल हो जाएगा. मैं भावुक हूं. बता दें कि फरयाल की तुलना दीपिका पादुकोण, कीर्ति सैनन और प्रीति जिंटा से हो रही है.
फरयाल ने आगे बताया कि, आपने जितनी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम लिया है उन्हें मैं पिछले कुछ सालों से टीवी पर देख रही हूं. मैं हर किसी को पसंद करती हूं, खासकर दीपिका. मैं दीपिका की बड़ी फैन हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी तुलना दीपिका से हो रही है.
मैं विराट की बड़ी फैन हूं
फरयाल ने आगे कहा कि, मैं क्रिकेट को शुरुआत से देख रही हूं. जब मैं 7-8 साल की थी तब से मैं क्रिकेट देख रही हूं. मुझे शाहिद अफरीदी बहुत पसंद हैं. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. वो तगड़े खिलाड़ी हैं. वो जब जब मैदान पर आते हैं, मेरा दिल धड़कता है. फरयाल से जब उनके वर्तमान के बेस्ट क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मुझे रिजवान, बाबर और सैम पसंद हैं. मुझे सैम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन किंग कोहली भी पसंद हैं. मैं विराट की भी फैन हूं. वो शानदार खेलते हैं. वो सुपरस्टार हैं.
ये भी पढ़ें: