रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना. अर्शदीप सिंह की बजाय ऐसे गेंदबाज को चुना, जिसे वनडे क्रिकेट में डेब्यू किए अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ. जिसके बाद अभी महज तीन मैचों का ही अनुभव है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की हर्षित राणा को चुना गया. भारतीय कप्तान ने अर्शदीप की जगह नए नवेले गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में सुनने की वजह भी बता दी. भारतीय कप्तान के फैसले की वजह सुनकर बांग्लादेशी टीम के हाथ पैर फूल जाएंगे.
रोहित ने राणा को चुनने की वजह उनकी उस काबिलियत को बताया, जिसमें बल्लेबाज बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर हो जाता है. पिच पर जोर से हिट करने और गेंद को तेजी से उछालने की क्षमता के चलते राणा को मौका मिला. उनकी हिट द डेक काबिलियत को चयन की वजह बताई. उनका कहना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वैरिएशन से आगे राणा को हिट द डेक की काबिलियत के कारण चुना गया.
तीन वनडे मैचों का अनुभव
राणा ने इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू मैच में 33 रन पर तीन विकेट लिए थे. दूसरे वनडे में एक विकेट और सीरीज के आखिरी वनडे में दो विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भी उन्होंने अपने पहले ही ओवर में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया. उन्होंने शांतो को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया. टीम इंडिया के पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई.
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: