क्रिकेट फैंस को जिस खबर का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो आ चुकी है. हम यहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल की बात कर रहे हैं. आईसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है. 19 फरवरी से 9 मार्च से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. 19 दिनों तक ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहीं 8 टीमों का फैसला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर थी लेकिन बांग्लादेश ने अंत में बाजी मार ली थी.
दुबई में होंगे भारत के मैच
8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. पाकिस्तान और बाकी देश अपने मुकाबले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेलेंगे. पाकिस्तान के तीन स्टेडियम्स तीन- तीन ग्रुप स्टेज मैचों का आयोजन करेंगे. वहीं लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल होगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये मुकाबले दुबई में होंगे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश शामिल है. इन 8 देशों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश की टीमें हैं. वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं.
श्रीलंका- वेस्टइंडीज क्यों नहीं टूर्नामेंट का हिस्सा
इस फैंस फैंस को एक सवाल जो सबसे ज्यादा सता रहा है वो ये है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों ही टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. श्रीलंका को 9 मैचों में 2 जीत मिली थी और टीम 9वें पायादन पर रही थी. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ही क्वालीफाई नहीं क्वालीफाई कर पाई थी जिसका नतीजा ये रहा कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गई थी.
ग्रुप्स
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये है पूरा शेड्यूल
ग्रुप्स
ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम:
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिज़र्व डे
*सभी मैच डे- नाइट होंगे
ये भी पढ़ें: