चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद क्यों नहीं होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद क्यों नहीं होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट
आईसीसी ट्रॉफी के साथ पोज करते रोहित शर्मा

Highlights:

भारतीय टीम के लिए विक्ट्री परेड नहीं होगी

सभी खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी करेंगे

भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारत ने जैसे ही ट्रॉफी जीती इसके बाद फैंस को साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड की याद आ गई जो मुंबई में हुई थी. ऐसे में फैंस एक बार फिर ये उम्मीद कर रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद भी भारतीय टीम विक्ट्री परेड में हिस्सा लेगी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है. इसलिए बोर्ड ने ये फैसला लिया है.

खिलाड़ियों को आईपीएल की तैयारी के लिए चाहिए समय

आईपीएल टीमों ने साल 2025 सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. और जो खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा थे उन सभी को सीजन से पहले सख्त आराम की जरूरत है. ऐसे में सभी को छोटा ब्रेक दिया जाएगा. भारत ने 12 साल का सूखा खत्म किया और 50 ओवर फॉर्मेट पर कब्जा किया. 

मैच की बात करें तो भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. स्पिनर्स ने कुल 5 विकेट लिए जिसका नतीजा ये रहा कि कीवी टीम ने 7 विकेट गंवा कुल 251 रन ठोके. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रोहित शर्मा ने बल्ले से धमाका किया और 83 गेंदों पर 76 रन ठोके. केएल राहुल क्रीज पर जमे रहे और नाबाद 34 रन ठोके भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी.

आईपीएल 2025 सीजन की बात करें मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेना है. इसके अलावा सनराइजर्स में मोहम्मद शमी हैं और इस टीम ने भी प्री सीजन की तैयारी शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार को दिल्ली पहुंच जाएंगे. साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल गौतम गंभीर का पहला टाइटल है.

ये भी पढ़ें: 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अब ICC की इस हरकत ने नाराज PCB, जानें क्या है विवाद ?

रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट से ले रहे हैं संन्यास? स्टार ऑलराउंडर ने 4 शब्दों में फैंस को दे दिया जवाब