चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तय हो गया है. भारतीय टीम की आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला पक्का हो गया. दोनों टीमें अब चार मार्च को दुबई में टकराएगी और इससे पहले दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने कई बार बड़े मैचों में भारत को परेशान किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को मुश्किल माना जाता है, मगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफर को देखकर उसे खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
अब दो बार के वर्ल्ड चैंपियन भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया का जोश बढ़ाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया का दवाब लेने की जरूरत नहीं है. आईसीसी इवेंट में भारत के खिलाफ वो बेकार है. श्रीसंत भारत का सपोर्ट करने के लिए दुबई के स्टेडियम में मौजूद थे.रोहित शर्मा की सेना की जीत के बाद उन्होंने कहा-
ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, कोई मसला नहीं है. जिस तरह से हम खेल रहे हैं, कोई भी गेंदबाज खेले, जिस तरह से वरुण चक्रवर्ती ने प्रदर्शन किया है.भारत को तो जीतना ही जीतना है. भारतीय टीम की अच्छी चीज शानदार बेंच स्ट्रेंथ हैं. बहुत सारे फैंस बोल रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया टीम मुश्किल टीम है. 2007 हो या 2011, कभी भी हम आईसीसी में खेलते हैं, ऑस्ट्रेलिया बेकार है.
श्रीसंत ने भारत के फाइनल खेलने की संभावनाओं पर कहा-
मुझे लगता है कि आपको मैच दर मैच लेना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया को हमें हल्के में नहीं लेना चाहिए. बस खुद पर भरोसा होना चाहिए.रोहित शर्मा बेस्ट कप्तान हैं. भारतीय टीम का जो स्पिरिट और एटिड्यूट था, वो देखकर लगा रहा था कि वो जीतने के लिए ही खेल रहे हैं.
श्रीसंत ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए सेमीफाइनल देखने भी जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-