'हर मैच में आप 50, 100 नहीं बना सकते', फाइनल में शुभमन गिल किस अंदाज में करेंगे बैटिंग, बल्लेबाज बोला- 3-4 गेंदों...

'हर मैच में आप 50, 100 नहीं बना सकते', फाइनल में शुभमन गिल किस अंदाज में करेंगे बैटिंग, बल्लेबाज बोला- 3-4 गेंदों...
ट्रेनिंग के दौरान शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम बात कही है

गिल ने कहा कि आप हर मैच में 50, 100 नहीं बना सकते

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है, दोनों टीमों के बीच पहले भी कई मुकाबले हुए हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि मेन इन ब्लू एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम करे. लेकिन ये आसान नहीं रहने वाला है. न्यूजीलैंड की टीम को भले ही लीग स्टेज में टीम इंडिया के खिलाफ हार मिली है लेकिन इसके बावजूद कीवी टीम के पास बड़ी टीमों को धुल चटाने की ताकत है.

इस बीच सभी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर होंगी, लेकिन उभरते हुए युवा सितारे और उप-कप्तान शुभमन गिल भी चर्चा का विषय है. गिल ने टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन वे पिछले दो मैचों में ऐसा नहीं कर पाए हैं. फाइनल उनके लिए एक बार फिर अपनी क्लास दिखाने का एक और मौका हो सकता है. फाइनल से पहले, गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. 

गिल से जब वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “जाहिर है उस मैच में मैं थोड़ा नर्वस था, मैंने बहुत कुछ सीखा. यह मेरा पहला ICC फाइनल था... मैं बहुत उत्साहित था. ऐसा लगा कि मैं उस गेम में हावी होने के लिए समय खो रहा था. मुझे लगता है कि बड़े ICC नॉकआउट मैचों में, आप खुद को जितना सोचते हैं, उससे थोड़ा ज़्यादा समय दे सकते हैं. 

हर मैच में आप 50, 100 नहीं बना सकते

शुभमन गिल ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि, बड़े मैचों में फायदा उठाना बहुत जरूरी है. एक बल्लेबाज के तौर पर आप हर मैच में ऐसा करना चाहते हैं. सभी मैचों में 50,100 रन बनाना असंभव है. बड़े मैचों में, आप बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करते हैं, सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश करते हैं. बेशक, बड़े मैचों में, आप शॉट मारने से पहले खुद को 3-4 और गेंद देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: 

भारत जब दबाव में होता है तो टीम किसपर करती है सबसे ज्यादा भरोसा, शुभमन गिल ने बता दिया नाम, बोले- उसको तो...

शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल दबाव को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कहना आसान है लेकिन...जानें क्यों लिया ऑस्ट्रेलिया- वेस्टइंडीज का नाम