अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. इस बीच अफगानी गेंदबाजों को ग्लेन मैक्सवेल का डर सता रहा है. इस बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 201 रन की पारी खेली अकेले दम पर अफगानिस्तान को मात दे दी थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक समय 91 के स्कोर पर 7 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद क्रीज पर मैक्सवेल आए और उन्होंने टीम को जीत दिला दी.
हमने मैक्सवेल के लिए प्लान बना लिया है
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान शाहिदी से जब अगले मैच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हमारे पास मैक्सवेल के लिए अलग तरह के प्लान तैयार हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा कि हम सिर्फ मैक्सवेल के लिए मैच नहीं खेलेंगे. बल्कि हमारे पास पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए प्लान तैयार है. शाहिदी ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेशल प्लान तैयार करेंगे.
शाहिदी ने मैच के बाद कहा कि, आपको क्या लगता है कि हम सिर्फ मैक्सवेल के लिए आए हैं. क्या ऐसा होगा. हम यहां पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए प्लान तैयार करके आए हैं. मुझे पता है कि उन्होंने साल 2023 वर्ल्ड कप में कमाल किया था. इसके बाद हमने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में हराया. हम हर विरोधी टीम के बारे में सोचते हैं. हम किसी एक खिलाड़ी को लेकर मैदान पर नहीं आते हैं. हमारे पास तैयारी करने का समय है और हम ऐसा करेंगे.
मैं अपने प्लान का खुलासा नहीं करूंगा
शाहिदी ने ये भी कहा कि उन्होंने जो प्लान बनाया है उसका खुलासा वो नहीं करेंगे. ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और वो बेस्ट हैं. हर कोई जानता है कि जब भी मैदान पर उनके खिलाफ कोई टीम उतरती है, वो खतरनाक खेलते हैं. वो मीटिंग करते हैं. वो विरोधी टीम की कमजोरियों को पकड़ते हैं. ऐसे में हम भी एक टीम की तरह खेलना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल मैं अपने प्लान का खुलासा नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें :-