कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) अब अपने वतन लौट चुके हैं. बॉक्सिंग टीम रात में एयरपोर्ट पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. बॉक्सिंग में भारत ने कुल 6 मेडल्स हासिल किए हैं. इसमें नीतू घनघस, निकहत जरीन, अमित पंघाल का नाम शामिल है जिन्होंने अपने नाम गोल्ड किया है. वहीं सागर अहलावत ने सिल्वर और रोहित टोकस और जैस्मिन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इन बॉक्सर्स की वतन वापसी पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में साई ने लिखा है. "राष्ट्रमंडल खेल 2022 में धैर्य, शक्ति, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय मुक्केबाजी दल स्वदेश वापस आ गया है. अपनी शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत करने में हमसे जुड़ें और # Cheer4India जारी रखें. चैम्प्स आपका स्वागत है!"
बॉक्सर्स का पंच
नीतू घनघस ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड की डेमी-जेड रेज़्टन को हराया. वहीं निकहत जरीन ने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैकनॉल को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता.
जबकि भारत के तीसरे स्वर्ण पदक विजेता, अमित पंघाल ने अपने निराशाजनक टोक्यो ओलिंपिक प्रदर्शन से बाहर होकर वापसी की. पंघाल ने भी राष्ट्रमंडल खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने पुरुषों के 51 किग्रा फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से हराया.