CWG 2022: भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला तीसरा मेडल, प्रियंका ने महिला 10,000 मीटर रेस वॉक में जीता सिल्वर

CWG 2022: भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला तीसरा मेडल, प्रियंका ने महिला 10,000 मीटर रेस वॉक में जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय एथलीट्स का धांसू प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत को एक और सिल्वर मेडल (Silver) हासिल हुआ है. ट्रैंक एंड फील्ड में भारत ने तीसरा मेडल हासिल कर लिया है. 10,000 मीटर रेस वॉक में पहली बार भारत को सिल्वर मेडल हासिल किया है. और ये कारनामा प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) ने किया है. इससे पहले ट्रैंक एंड फील्ड इवेंट में हाई जंप में तेजस्विन शंकर ने ब्रॉन्ज जीता था जबकि एम श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता था. प्रियंका के इवेंट की बात करें तो उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट दिया और 43:38 का समय दर्ज किया. ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा मॉन्टैग को यहां 42:34 समय के लिए गोल्ड मेडल मिला. जबकि केन्या की वामुई गी को 43:50 समय के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ.

भारत को 27वां मेडल

इसी के साथ प्रियंका ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 27वां मेडल दिलाया है. रेस के लिए जैसे ही विसेल बजी प्रियंका ने अपनी स्पीड पकड़ ली. वो 4000 मीटर के मार्क तक पहले पायदान पर बनी रही. जब 6000 मीटर की रेस और बची थी तो ऑस्ट्रेलिया की जेमिमा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और वो दूसरी नंबर पर आ गईं.