कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय बॉक्सर्स ने दमदार प्रदर्शन किया. ऐसे में अब ये इवेंट खत्म हो चुका है जहां आखिरी मेडल सागर अहलावत (Sagar Ahlawat) के नाम रहा. ये बॉक्सर पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा था जहां सागर को इंग्लैंड के डिलीशियस ओरी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सागर ने 92 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
फाइनल में पहुंचने वाले चौथे बॉक्सर
बता दें कि सागर बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे बॉक्सर थे और आखिर तक रिंग में रहे. उनका मुकाबला जिस विरोधी बॉक्सर के साथ था वो उम्र में उनसे बड़ा था. 23 साल के सागर चंडीगढ़ से आते हैं और 25 साल के ओरी इंग्लैंड के नेशनल चैंपियन हैं. मुकाबले में सागर ने जहां पहला राउंड जीता लेकिन वो इस अच्छे प्रदर्शन को दूसरे और तीसरे राउंड में बरकरार नहीं रख पाए. हालांकि सागर ने यहां फाइनल राउंड में जरूर कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
बॉक्सिंग में जिस एक खिलाड़ी से मेडल की उम्मीद की जा रही थी वो लवलीना बोरगोहेन थीं लेकिन वो शुरुआती राउंड्स में ही बाहर हो गईं. बर्मिंघम 2022 में बॉक्सिंग के मामले में नार्दर्न आयरलैंड की टीम सबसे बेहतरीन रही इस टीम ने कुल 7 मेडल्स जीते जिसमें 5 गोल्ड थे.