ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोरोना फिर भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने की मिली परमिशन, जानिए क्योंं

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कोरोना फिर भी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने की मिली परमिशन, जानिए क्योंं

भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल मुकाबले में एक अनोखी घटना देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी ताहिलिया मैक्ग्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई लेकिन उन्हें खेलने की परमिशन दी गई. ऐसा हेल्थ एक्सपर्ट,टीम और मैच ऑफिशियल की परमिशन के बाद हुआ. बताया गया कि उनके लक्षण काफी माइल्ड यानी हल्के थे. ऐसे में उन्हें गोल्ड मेडल के मुकाबले में खेलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि ताहिलिया के मैच में उतरने से एक नई बहस शुरू हो गई. 

 

बहुत सारे लोगों ने सवाल किया कि कोविड-19 पॉजिटिव होने पर भी खेलने की अनुमति देना क्या बाकी खिलाड़ियों के लिए घातक नहीं है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. आईसीसी ने कोरोना रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी दे रखा है. लेकिन ताहिलिया मैक्ग्रा के पॉजिटिव होने पर भी खेलने के बाद अब क्रिकेट में आगे भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिल सकती है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान बायो बबल नहीं है. सभी खिलाड़ी सामान्य तरह से रह रहे हैं. इंग्लैंड में काफी समय से कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं. 

 

ताहिलिया ने रखा प्रीकॉशन

ताहिलिया हालांकि ड्रेसिंग रूम में प्रीकॉशन रखते हुए नज़र आईं. वह बाकी खिलाड़ियों से अलग बैठी हुई थीं. साथ ही उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था. बाद में वह चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए भी उतरी. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकीं. दो रन बनाने के बाद वह दीप्ति शर्मा का शिकार हो गईं. राधा यादव ने उनका कमाल का कैच लपका. 

 

ऐसा रहा है ताहिलिया का करियर

26 साल की ताहिलिया ऑस्ट्रेलियन टीम की अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक तीन टेस्ट, 19 वनडे और 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 161, वनडे में 327 और टी20 में 373 रन हैं. वह कमाल की बॉलर भी हैं. मैक्ग्रा ने टेस्ट में पांच, वनडे में 16 और टी20 में 12 विकेट लिए हैं.