भारतीय महिला क्रिकेट (India Womens Cricket Team) टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि, महिला आईपीएल भारत की युवा डोमेस्टिक क्रिकेटर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इसकी वजह से जितनी भी युवा क्रिकेटर्स हैं उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. और इन्हीं की वजह से सीनियर नेशनल टीम को भी फायदा होगा. हरमनप्रीत कौर की ये टिप्पणी भारत के जरिए महिला क्रिकेट में रजत पदक जीतने के बाद आई. एजबेस्टन में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हरा दिया.
IPL से होगा फायदा
भारत की महिला क्रिकेट टीम के सितारे विदेशी टी20 लीग और महिला टी20 चैलेंज में खेल रहे हैं. ऐसे में आईपीएल में एक 3 टीम टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा सकता है. हरमनप्रीत ने कहा कि, "मुझे लगता है कि महिला आईपीएल हमारे लिए एक बड़ा मोड़ हो सकता है. हमारे खिलाड़ियों को विदेशी लीग खेलने का मौका मिलता है. मुझे लगता है कि घरेलू खिलाड़ियों को महिला आईपीएल में एक अच्छा मंच मिलेगा. हमारे पास देश में प्रतिभाशाली महिला क्रिकेटर हैं, लेकिन उनमें से कई के पास बड़े मंचों का अनुभव नहीं है. महिला आईपीएल उनके लिए एक बेहतरीन मंच होगा.
बता दें कि, बीसीसीआई 2023 में एक पूर्ण महिला आईपीएल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बोर्ड सचिव जय शाह ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि बीसीसीआई अगले साल एक महिला आईपीएल शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हालांकि 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने वाली टीम इंडिया 152 रन पर ऑलआउट हो गई. और इस तरह टीम ने एक और फाइनल गंवा दिया. हरमनप्रीत ने कहा कि, सिल्वर मेडल जीतना भी बड़ी उपलब्धि है.