दोहरे शतक के बाद चेतेश्‍वर पुजारा के बल्‍ले से फिर बरसे रन, पाकिस्‍तानी धुरंधर पहली गेंद पर हुआ आउट

दोहरे शतक के बाद चेतेश्‍वर पुजारा के बल्‍ले से फिर बरसे रन, पाकिस्‍तानी धुरंधर पहली गेंद पर हुआ आउट

इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) में पिछले तीन साल से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्षशील चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अब लय में लौट चुके हैं. पिछले मैच में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ ससेक्स के लिए डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ने के बाद अब फिर से पुजारा के बल्ले से रन बरसे हैं. ससेक्स के दूसरे मैच में पुजारा ने शानदार अर्धशतक जड़ा और उसके बाद भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि उनके साथ पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि फॉर्म में नजर नहीं आए और वोर्सेस्‍टरशर के खिलाफ मैच में वह पहली गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. 

85 रन पर नाबाद रहे पुजारा 

गौरलतब है कि काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में ससेक्स का फर्स्ट क्लास मुकाबला वोर्सेस्‍टरशर के खिलाफ उसके घरेलू मैदान में जारी है. जिसमें वोर्सेस्‍टरशर ने पहली पारी में ससेक्स के खिलाफ विशाल 491 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद ससेक्स की शुरुआत खराब रही और शून्य पर सलामी बल्लेबाज अली ओर्री चलते बने. तभी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने एक छोर संभाला और शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद वह दूसरे दिन के खेल के अंत तक 157 गेंदों में 11 चौकों के दमपर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि ससेक्स की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक पांच विकेट पर 169 रन बना लिए थे और अभी भी वोर्सेस्‍टरशर से 322 रन पीछे है.


भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं पुजारा 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पिछले तीन साल से शतक को तरसने के अलावा पुजारा का फॉर्म भी काफी खराब चल रहा था. यही कारण था कि साउथ अफ्रीका दौरे में भारत की टेस्ट सीरीज में हार के बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे को चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके चलते ये दोनों बल्लेबाज भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य की टीम से खेल रहे थे. ऐसे में जब आईपीएल जारी है तो पुजारा इंग्लैंड में अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास को पाने में जुटे हुए हैं. जबकि रहाणे आईपीएल में केकेआर की टीम का हिस्सा है.