दोहरे शतक के बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने जड़ी एक और सेंचुरी, लीच के कहर के बीच बचाई टीम की इज्‍जत

दोहरे शतक के बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने जड़ी एक और सेंचुरी, लीच के कहर के बीच बचाई टीम की इज्‍जत

जिस बल्लेबाज के करियर को कुछ दिन पहले खत्म करार दे दिया गया था, उस बल्लेबाज ने अब अपने बल्ले से ऐसा कहर बरसाया है कि फैंस भी हैरान हो गए. टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. श्रीलंका सीरीज के खिलाफ इस बल्लेबाज को टीम में नहीं रखा गया था और रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था लेकिन रणजी में भी फेल होने के बाद पुजारा ने हार नहीं मानी और काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने इंग्लैंड चले गए. ऐसे में पहले दोहरा शतक और अब वोर्सेस्‍टरशर के खिलाफ शतक ठोककर इस बल्लेबाज ने अपनी फॉर्म वापसी के सबूत दे दिए हैं. पुजारा ने 187 गेंदों में शतक जमाया है. इस बल्लेबाज ने वोर्सेस्‍टरशर के खिलाफ अपना शतक पूरा किया है.

अकेले लड़े पुजारा 

वोर्सेस्‍टरशर और ससेक्स के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 के मुकाबले में अकेले चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की तरफ से इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो अंत तक क्रीज पर खेड़े थे. वोर्सेस्‍टरशर के जरिए 491 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद ससेक्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अली अर्र और कप्तान टॉम हेन्स 0 और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा आए और उन्होंने आते ही वोर्सेस्‍टरशर के गेंदबाजों को ये संकेत दे दिया कि अब कुछ समय तक उन्हें विकेट नहीं मिल पाएगा. टॉम क्लार्क ने पुजारा का यहां पूरा साथ दिया और 44 रन बनाए. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पुजारा का साथ नहीं दे पाए और गोल्डन डक का शिकार हो गए. एक तरफ पुजारा जहां क्रीज पर पूरी तरह जम गए थे लेकिन दूसरे छोर से उनका कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं दे पा रहा था. टीम ने 205 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं और हार के करीब है. पुजारा ने 187 गेंदों में अपना शतक ठोका. पुजारा ने अपनी पारी में 15 चौके जड़े और 53.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लेकिन अंत में पुजारा भी 109 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पुजारा को डीलोन पेनिंग्टन ने आउट किया. 

लीच का धमाल

ससेक्स के बल्लेबाजों को वोर्सेस्‍टरशर के जिस एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा तंग किया वो जो लीच थे. लीच ने टीम के 7 में से 4 विकेट अपने नाम किए. इस गेंदबाज ने अली, क्लार्क, रिजवान और जैमी एटकिंस का विकेट लिया. ससेक्स को अभी भी 289 रन बनाने हैं. वोर्सेस्‍टरशर की तरफ से जिस बल्लेबाज ने धमाल मचाया वो टीम के कप्तान ब्रेट डि ओलिवेरा थे. उन्होंने 169 रन की पारी खेली है.