10वीं पारी में ठोका 5वां शतक, लॉर्ड्स में कप्तान पुजारा का चमका बल्ला, उमेश यादव भी नहीं कर सके OUT

10वीं पारी में ठोका 5वां शतक, लॉर्ड्स में कप्तान पुजारा का चमका बल्ला, उमेश यादव भी नहीं कर सके OUT

इंग्लैंड (England) में इन दिनों काउंटी क्रिकेट (County Cricket) सीजन जारी है. जिसमें एक बार बीर टेस्ट टीम इंडिया के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बेजोड़ पारी खेली है. पुजारा ने अपने काउंटी क्रिकेट (Cheteshwar Pujara century) के 7वें मैच में यानि देखा जाए तो 10वीं पारी में पांचवां शतक जड़ डाला है. जिससे ससेक्स के कप्तान बने पुजारा की पारी से उनकी टीम से मिडिलसेक्स के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है. पहले दिन पुजारा के बल्ले से 115 रन निकले और उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका. जिसके चलते ससेक्स की टीम ने दिन के खेल के अंत तक 4 विकेट पर 328 रन स्कोर बोर्ड पर बना डाले थे.

तीसरे विकेट के लिए हुई 219 रनों की साझेदारी 
गौरतलब है कि काउंटी डिविजन 2 के मुकाबले में ससेक्स की कप्तानी पुजारा के हाथों में हैं. जिसका जिम्मा भी उन्होंने बल्लेबाजी में बखूबी संभाला और एक समय जब टीम को दूसरा झटका 99 रन के स्कोर पर टॉम क्लार्क के रूप में लगा तो उसके बाद पुजारा ने गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा डाला. हालांकि टॉम अलसोप ने भी कप्तान पुजारा का बखूबी साथ निभाया और लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 219 रनों की विशाल साझेदारी हुई. मगर दिन के समाप्त होते-होते टॉम 277 गेंदों में 15 चौके की मदद से 135 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान पुजारा ने लॉर्ड्स की पिच पर पैर जमाए रखे और पहले दिन के अंत तक उन्हें कोई भी आउट नहीं कर सका.

 

 

 

उमेश यादव भी नहीं चटका सके पुजारा का विकेट 
पुजारा ने पहले दिन के अंत तक 182 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 115 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके साथ ओलिवर कार्टर भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह ससेक्स ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 300 का स्कोर पार कर मजबूती बना ली है. वहीं मिडिलसेक्स की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट टॉम हेल्म ने लिए. जबकि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव भी लॉर्ड्स की पिच पुजारा का विकेट नहीं चटका सके. उमेश ने 18 ओवर मिडिलसेक्स की तरफ से गेंदबाजी की और एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी.

 

काउंटी क्रिकेट में इस सीजन पुजारा का पांचवा शतक 
बता दें कि टेस्ट टीम इंडिया में वापसी पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के आधार पर ही की थी. जब उन्होंने काउंटी क्रिकेट में चार शतक लगातार मैचों में जमाए थे. इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए अंतिम टेस्ट मैच में पुजारा के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी. वह अर्धशतक ही जड़ सके थे. जिसके चलते एक बार फिर से पुजारा को टीम से बाहर निकाले जाने की चर्चा ने तूल पकड लिया था. हालांकि अब शतक जड़कर पुजारा ने टीम में बने रहने के मजबूत इरादे फिर से पेश कर दिए हैं.