चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में रन बनाने का सिलसिला जारी है. ससेक्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तीसरा शतक लगा दिया. 29 अप्रैल को चेतेश्वर पुजारा ने डरहम के खिलाफ 162 गेंदों में शतक लगाया. वे पांचवे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे और शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शतक के पार गए. उन्होंने टीम को तीन विकेट पर 108 रन के मुश्किल हालात से उबारते हए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. टॉम ऑल्सॉप के साथ पुजारा ने 99 रन की साझेदारी की. इससे पहले पुजारा ने वरसेस्टरशर के खिलाफ 109 और डर्बीशर के खिलाफ नाबाद 201 रन की पारियां खेली थीं.
चेतेश्वर पुजारा हालिया समय में रनों के लिए तरस रहे थे. भारतीय टीम के लिए खेलते हुए वे काफी समय से शतक नहीं लगा पाए थे. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 10 पारियों में केवल एक बार वे अर्धशतक लगा सके थे. इस दौरान दो बार पुजारा खाता खोलने में नाकाम रहे. इसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.
रन बनाने में दूसरे नंबर पर पुजारा
पुजारा की टीम का बुरा हाल
ससेक्स के लिए इस सीजन में पुजारा ही रनों की बारिश कर रहे हैं. बाकी खिलाड़ियों ने इस भारतीय का सहयोग नहीं किया है. नतीजा है कि ससेक्स को तीन में से दो मैच में हार मिली है और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

