13 साल की उम्र में जड़ी 19 सेंचुरी, अब बिना छक्का लगाए ठोका तिहरा शतक, 38 चौकों से लूटा मेला

13 साल की उम्र में जड़ी 19 सेंचुरी, अब बिना छक्का लगाए ठोका तिहरा शतक, 38 चौकों से लूटा मेला

इंग्लैंड में दिन दिन काउंटी क्रिकेट (County Championship Division Two) का रोमांच भी घरेलू क्रिकेट में जारी है. जिसमें इंग्लैंड के 32 साल के बल्लेबाज सैम नार्थईस्ट (Sam Northeast) ने अपने बल्ले से ऐसी पारी खेली. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. सैम ने ग्लेमोर्गन के लिए नाबाद तिहरा शतक जड़ा और 308 रनों की पारी के दौरान 38 चौके बल्ले से लगा डाले. इस दौरान उन्होंने एक भी हवाई शॉट नहीं लगाया और लीसेस्टरशर के गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए उन्होंने जमकर रन बरसाए. जिससे अब उनकी टीम लीसेस्टरशर के पहली पारी में 584 रनों के जवाब में सिर्फ 21 रन दूर रह गई है.

लीसेस्टरशर ने बनाए 584 रन 
गौरतलब है कि इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो में लीसेस्टरशर और ग्लेमोर्गन (Leicestershire vs Glamorgan) के बीच मैच जारी है. जिसके तीसरे दिन लीसेस्टरशर के गेंदबाजों को उनके ही घरेलू मैदान पर ग्लेमोर्गन के बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया. पहली पारी में लीसेस्टरशर ने विशाल 584 रन बना डाले थे. इसके बाद ऐसा मना जा रहा था कि लीसेस्टरशर की टीम ने मैच में पकड़ बना ली है. मगर सैम ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर डाला.

306 रनों को हुई विशाल साझेदारी 
पहली पारी में जब ग्लेमोर्गन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद ही खराब हुई थी और सिर्फ 9 रन पर दो बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. ऐसे में नंबर चार पर सैम कुछ और ही ठान कर उतरे थे. उन्होंने पूरे दिन गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और तीसरे विकेट के लिए कॉलिन इनग्राम (139 रन) के साथ पहले 306 रनों की विशाल साझेदारी करके मैच में टीम को वापसी कराई. इसके बाद भी हालांकि सैम आउट नहीं हुए और तीसरे दिन के अंत तक उन्होंने 363 गेंदों में 308 रनों की पारी खेली. इस दौरान सैम ने 38 चौके लगाए जबकि एक भी छक्का नहीं लगाया. जिससे गलेमॉर्गन ने 5 विकेट पर 563 रन बना डाले हैं और उनकी टीम अब सिर्फ 21 रन ही पीछे रहे गई है.