साउथ अफ्रीका के 'बुलडोजर' खिलाड़ी का इंग्लैंड में धमाका, 155 रनों की पारी से काटा बवाल

साउथ अफ्रीका के 'बुलडोजर' खिलाड़ी का इंग्लैंड में धमाका, 155 रनों की पारी से काटा बवाल

इंग्लैंड में जहां बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) जारी है. वहीं दूसरी तरफ उनके घरेलू क्रिकेट में रॉयल लंदन वनडे कप (ODI Cricket) का खुमार भी जारी है. जिसमें साउथ अफ्रीका के बुलडोजर कहे जाने वाले खिलाड़ी ने अपने बल्ले 155 रनों की पारी से मैच जीता डाला. साल 2015 में कोलपैक डील साइन कर इंग्लैंड आने वाले कॉलिन इंग्राम (Colin Ingram) पिछले कई सालों से काउंटी क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आते हैं. उनका निक नेम 'बोजी' है, जो उन्हें उनकी दादी ने दिया था. यही कारण है कि इस बल्लेबाज को बुलडोजर भी कहा जाता है. कॉलिन साउथ अफ्रीका के लिए 31 वनडे और सिर्फ 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं.

एविसन ने भी जड़ा शतक 
गौरतलब है कि इंग्लैंड के कार्डिफ में ग्लेमोर्गन और केंट के बीच वनडे मैच खेला गया. जिसमें केंट पहले बल्लेबाजी करने आई और उसके सलामी बल्लेबाज जॉय एविसन ने एक छोर पकड़कर शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. एविसन का साथ हालांकि ओली रॉबिन्सन और एलेक्स ब्लेक ने भी बखूबी निभाया. एविसन ने जहां 121 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के से 109 रन बनाए. वहीं रॉबिन्सन ने 50 तो कप्तान ब्लेक ने 66 रनों की पारी खेली. जिसके चलते टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 304 रन बनाए.

कॉलिन का धमाका 
इस तरह 305 रनों का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन की टीम से साउथ अफ्रीका के बुलडोजर कहे जाने वाले खिलाड़ी ने बल्ले से बवाल काट डाला. ग्लेमोर्गन की शुरुआत सही नहीं रही और उसे एक रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कॉलिन इंग्राम ने आते ही धमाकेदार शॉट्स लगाना शुरू कर डाले. जिसके चलते उन्होंने एक छोर संभाले रखा और अंत में नंबर 7 के बल्लेबाज टॉम कलेन के साथ 6वें विकेट के लिए 186 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई. 

इस दौरान इंग्राम ने 148 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 155 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके चलते ग्लेमोर्गन ने 48.2 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाकर जीत हासिल कर डाली. जबकि टॉम ने भी 80 रनों की पारी से उनका जीत में बखूबी साथ निभाया.