इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट ( County Championship Division One) का सीजन जारी है. जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शिरकत कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने इंग्लैंड में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया और डेब्यू मैच में ही पंजा जड़ते हुए पांच विकेट चटका डाले. हालांकि इसी दौरान सिराज का सामना पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक़ (Inzamam-ul-Haq) के भतीजे इमाम उल हक़ (Imam ul Haq) से हुआ पर इंग्लैंड के मैदान में भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाड़ियों के बीच जंग देखने को मिली. जिसमें सिराज ने इमाम को एक ही मैच में दो बार आउट करके इस जंग में सफलता हासिल की. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
10वें ओवर में हुआ आमना-सामना
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में वर्विकशर की तरफ से खेल रहे हैं. जबकि पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ समरसेट की टीम का हिस्सा हैं. इस तरह मैच के 10वें ओवर में सिराज का सामना इमाम उल हक़ से हुआ. जिस पर सिराज ने इमाम के सामने एक जबरदस्त आउट स्विंग गेंद फेंकी. इसका जवाब इमाम नहीं दे सके और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे गई. जहां उनका आसानी से कैच लपका गया. इस तरह इमाम 20 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री बनाने सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिस घटना का वीडियो सामने आया है. इतना ही नहीं दूसरी पारी में एक बार फिर सिराज ने इमाम का डिब्बा गोल किया और इस बार वह 5 गेंदों में शून्य पर सिराज का शिकार बने.
पहली पारी :-
सिराज ने डेब्यू में चटकाए 5 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को डेब्यू मैच में इमाम के विकेट के साथ कुल में पांच विकेट लिए. जिससे उनकी टीम ने डिवीजन एक मैच के दूसरे दिन समरसेट को 219 रन पर आउट किया. सिराज के विकेटों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी शामिल थे. सिराज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को शुरुआती चार मैचों में 2-1 से बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच इस साल जुलाई में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की. वारविकशर की तरफ से खेल रहे भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने 14 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया.