बॉलर्स ने बरपाया कहर! डेढ़ दिन में निपट गईं 2 टीमों की 4 पारियां, 7 रन पर 6 विकेट गंवाने टीम को मिली जीत

बॉलर्स ने बरपाया कहर! डेढ़ दिन में निपट गईं 2 टीमों की 4 पारियां, 7 रन पर 6 विकेट गंवाने टीम को मिली जीत

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप के एक मुकाबले में दो दिन से भी कम समय में मैच निपट गया. दो टीमों ने कुल चार पारियां खेलीं और डेढ़ दिन के अंदर रिजल्ट आ गया. यह मैच लैंकाशर और एसेक्स के बीच खेला गया. इसमें लैंकाशर ने 38 रन से मुकाबला अपने नाम किया. एसेक्स को चौथी पारी में जीत के लिए 98 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उसकी टीम केवल 59 रन पर सिमट गई. लैंकाशर की जीत के नायक उसके गेंदबाज जॉर्ज बाल्डरसन (5 विकेट) और विल विलियम्स (4 विकेट) रहे. इन दोनों ने मिलकर नौ विकेट चटकाए और एसेक्स की पारी 59 रन पर समेट दी.

गेंदबाजों की मददगार पिच पर 26 विकेट तो पहले ही दिन गिर गए थे. इस दौरान दोनों टीमों की एक-एक पारी पूरी हो गई जबकि लैंकाशर की दूसरी पारी भी आधी हो चुकी थी. उसके कोच ग्लेन चैपल ने पहले दिन के खेल के बाद इस पिच को मैच के लायक नहीं माना और नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन दूसरे दिन उनके गेंदबाजों ने खुश होने का मौका दिया और जीत दिलाई.

7 रन पर गिरे 6 विकेट
लैंकाशर को पहली पारी के आधार पर 24 रन की बढ़त मिली. लेकिन पिच से दूसरी पारी में भी गेंदबाजों को भरपूर मदद मिली. इस बार दाएं हाथ के मीडियम पेसर शेन स्नेटर ने कहर बरपाया और लैंकाशर को 73 रन पर समेट दिया. एक समय तो केवल सात रन पर छह विकेट गिर गए थे. लेकिन जॉर्ज बेल (24) और टॉम हार्टली (23) ने संभाला और टीम को दहाई अंकों के स्कोर में ले गए. स्नेटर ने आठ ओवर फेंके और 10 रन देकर छह विकेट चटकाए. लैंकाशर के केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए.

 

एसेक्स को जीत के लिए 98 रन बनाने थे. मगर उसके बल्लेबाज मुकाबला नहीं कर पाए और 22.2 ओवर में 59 रन पर उनका बोरिया-बिस्तर बंध गया. एलिस्टर कुक (14) और कप्तान टॉम वेस्टली (13) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.