टीम इंडिया (Team India) इस साल का एशिया कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. ऐसे में टीम भारत लौट चुकी है और साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी में जुटी है. लेकिन इस दौरान एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट के अपने डेब्यू मैच में ही धमाल मचा दिया. हम यहां टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एजबेस्टन में चल रहे काउंटी क्रिकेट में वार्विकशर के लिए डेब्यू किया और समरसेट के खिलाफ कमाल कर दिया.
सिराज का पंजा
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए. सिराज ने वार्विकशर की तरफ से 24 ओवरों में 82 रन देकर पांच विकेट लिए, जिससे उनकी टीम ने डिवीजन एक मैच के दूसरे दिन समरसेट को 219 रन पर आउट किया. सिराज के विकेटों में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी शामिल थे.
सिराज ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को शुरुआती चार मैचों में 2-1 से बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच इस साल जुलाई में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज बराबर की. वार्विकशर की तरफ से खेल रहे भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने 14 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया.
सिराज ने कहा, "वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भी मैंने अच्छी गेंदबाजी की, पहले मैच में भी मेरी लय अच्छी थी, इसलिए मेरी योजना इस बात की चिंता किए बिना कि मुझे विकेट मिलेंगे या नहीं, लगातार एक दिशा में हिट करने की थी."