इंग्लैंड में चमका टीम इंडिया का नेट गेंदबाज, डेब्यू में 5 विकेट लेकर अंग्रेजों को किया चित, देखें Video

इंग्लैंड में चमका टीम इंडिया का नेट गेंदबाज, डेब्यू में 5 विकेट लेकर अंग्रेजों को किया चित, देखें Video

इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट सीजन जारी है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जहां हाल ही में दोहरा शतक जड़कर बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने भी डेब्यू मैच में इतिहास रच डाला. जो बतौर नेट गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के साथ गए थे. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह टीम इंडिया से खेल चुके हैं. केंट की तरफ से खेलते हुए सैनी ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों को पैर जमाने नहीं दिया और पांच विकेट लेकर पंजा जड़ा. जिससे उनकी टीम केंट ने मैच में शानदार वापसी की है. 

18 ओवर में झटके 5 विकेट 
सैनी ने बर्मिंघम के मैदान में खेले जाने वाले मैच में वार्विकशर के बल्लेबाजों को पानी पिला डाला. पहली पारी में केंट के बल्लेबाज संभलकर खेल नहीं सके और महज 165 रन पर ऑल आउट हो गए थे. इसके बाद सैनी ने लाल ड्यूक गेंद थामी और अंग्रेज बल्लेबाजों को धूल चटा डाली. उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की और 72 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और फैंस सैनी को जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल 
इस तरह सैनी की कहर बरपाती गेंदबाजी से केंट ने मैच में वापसी की और वार्विकशर की पहली पारी को 225 रनों पर समेट दिया. हालांकि इसके बाद केंट की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी कुछ ख़ास नहीं रही और दूसरे दिन की समाप्ति चार विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे. जिसमें केंट के नाम अब 138 रनों की लीड हो चुकी है. ऐसे में केंट के बल्लेबाज बड़ा स्कोर देकर दूसरी पारी में भी वार्विकशर को फिर से सैनी के बूते जल्दी समेटकर जीत हासिल करना चाहेंगे.

 

सैनी से पहले सुंदर ने मचाया था धमाल 
वहीं काउंटी सीजन में सैनी से पहले हाल ही में वॉशिंगटन सुंदर ने लैंकशर के लिए डेब्यू किया था और पहले ही मैच में पांच विकेट झटक लिए थे. जिसके बाद अब यही कारनामा सैनी ने कर दिखाया है. सैनी इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टेस्ट टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर आए थे. इसी दौरान केंट ने उन्हें तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों के लिए साइन किया. जिसके चलते अब वह इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी से जलवा दिखाकर टीम इंडिया में वापसी को प्रयासरत हैं.