नवदीप सैनी अभी काउंटी क्रिकेट में बिजी हैं और उनकी बॉलिंग का जादू अंग्रेजों के सिर चढ़कर बोल रहा है. केंट की तरफ से खेल रहे इस भारतीय गेंदबाज ने लैंकाशर के खिलाफ 25 जुलाई को शानदार खेल दिखाया और चार में से तीन विकेट चटकाए. नवदीप सैनी की बॉलिंग के आगे ही लैंकाशर के बल्लेबाज परेशान दिखे. उन्होंने 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को मैच के पहले दिन आउट किया. इससे खेल समाप्ति के समय लैंकाशर का स्कोर चार विकेट पर 112 रन था. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और केवल 34.2 ओवर का खेल हो पाया. तब लैंकाशर के कप्तान स्टीवन क्रॉफ्ट (21) और वॉशिंगटन सुंदर (6) रन बनाकर नाबाद थे.
केंट के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. फिर उनकी बॉलिंग जोड़ी मैट हेनरी और नवदीप सैनी ने गजब की बॉलिंग की और कई बार गेंद लैंकाशर की ओपनिंग जोड़ी ल्यूक वेल्स व कीटन जेनिंग्स के बल्ले के पास से गुजरी. लेकिन किसी तरह लैंकाशर के ओपनर्स ने नौ ओवर निकाल दिए और नुकसान नहीं होने दिया. लेकिन नवदीप सैनी की शानदार गेंद जेनिंग्स (14) के बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरे स्लिप में जैक क्रॉली के पास गई और उन्होंने कैच लपक लिया.
यह मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जा रहा है. यहां पर पिछले सप्ताह भयंकर गर्मी के चलते माहौल खराब था लेकिन 25 जुलाई को बारिश के साथ ही तेज हवाओं में मौसम में ठंडक बढ़ा दी. इसके चलते खेल काफी देरी से शुरू हुआ.

